
ओपो रेनो14 सीरीज 3 जुलाई को इंडिया में एंट्री लेगी जिसमें OPPO Reno 14 5G और OPPO Reno 14 Pro 5G फोन लॉन्च होंगे। इस सीरीज के भारतीय बाजार में आने से पहले ही कंपनी की नेक्स्ट ‘रेनो15 सीरीज’ की जानकारी भी इंटरनेट पर सामने आ गई है। लीक में OPPO Reno 15 5G और OPPO Reno 15 Pro 5G फोन से जुड़ी अहम डिटेल्स शेयर की गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO Reno15 series
यह सुनने और पढ़ने में वाकई अजीब है कि ओपो रेनो 14 के इंडिया में लॉन्च होने से पहले ही रेनो 15 सीरीज के लीक सामने आने लगे हैं। फेमस टिपस्टर डिजीटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग ओपो सीरीज की जानकारी इंटरनेट पर शेयर की है। लीक में सीरीज में शामिल होने वाले OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। वहीं साथ ही चीनी लीक में दावा किया गया है कि कंपनी इन अपकमिंग मोबाइल फोन पर काम शुरू कर चुकी है।
ओपो रेनो 15 सीरीज लीक
डिस्प्ले
लीक में आने वाले ओपो मोबाइल्स की स्क्रीन और कैमरा की जानकारी दी गई है। पहले डिस्प्ले का जिक्र करें तो डीसीएस के मुतबिक OPPO Reno 15 5G एक कॉम्पैक्ट फोन होगा जिसे 6.3-इंच की छोटी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। इसे ‘छोटी’ इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मौजूदा Reno 14 स्मार्टफोन 6.59-इंच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वहीं सीरीज के Reno 15 Pro स्मार्टफोन को 6.78-इंच डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। 3 जुलाई को लॉन्च होने वाले रेनो 14 प्रो में 6.83-इंच डिस्प्ले दी गई है।

बैटरी
OPPO Reno15 series को लेकर बताया गया है कि कंपनी इसमें बेहद तगड़ी कैमरा अपग्रेड देने वाली है। मौजूदा ओपो रेनो14 और रेनो14 प्रो जहां 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आए हैं। वहीं अपकमिंग ओपो रेनो15 और रेनो15 प्रो 200MP Camera पर लॉन्च हो सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, आने वाले दोनों रेनो फोन में periscope telephoto लेंस भी दिए जाने की बात लीक में कही गई है।
OPPO Reno14 Series इंडिया लॉन्च
ओपो रेनो 14 सीरीज 3 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी। सीरीज के तहत ओपो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो 5जी भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। 3 जुलाई की दोपहर 12 बजे कंपनी बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जिसे इंटरनेट पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और सभी ओपो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह लॉन्च ईवेंट लाइव देखा जा सकेगा। वहीं शॉपिग साइट फ्लिपकार्ट पर भी ओपो रेनो14 सीरीज लॉन्च लाइव स्ट्रीम होगा।

OPPO Reno 14 Pro स्पेसिफिकेशन्स (चाइना)
- 6.83″ FHD+ AMOLED Display
- Mediatek Dimensity 8450
- 50MP+50MP+50MP Back Camera
- 50MP Selfie Camera
- 6,200mAh Battery
- 80W Super Flash Charge
प्रोसेसर : OPPO Reno 14 Pro चीन में एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 3.25GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। उम्मीद कर सकते हैं कि इंडिया में यह स्मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ आएगा।
डिस्प्ले : ओपो रेनो 14 प्रो 5जी फोन में 2800 × 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह ओपो मोबाइल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और इसे Crystal Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP wide-angle OIS सेंसर, 116° एफओवी वाला 50MP ultra-wide-angle लेंस और 80mm फोकल लेंथ वाला 50MP telephoto लेंस लगा है। यह मोबाइल 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 14 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6,200एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।










