
सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने भारतीय बाजार में अपना नया मोबाइल itel City 1001 लॉन्च किया है। यह लो बजट फोन है जिसकी कीमत सिर्फ 7,599 रुपये है। कंपनी ने अपना 8 हजार रुपये से कम का स्मार्टफोन जंबो 5,200mAh Battery, 128GB Storage और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.75-इंच की बड़ी HD+ स्क्रीन के साथ पेश किया है। सस्ते मोबाइल फोन आइटेक सीटी 100 की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
itel City 100 प्राइस
आइटेक सीटी 100 7,599 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस फोन की सेल Fairy Purple, Navy Blue और Pure Titanium कलर में शुरू हो चुकी है जिसे किसी भी मोबाइल की दुकान से खरीद सकते हैं। मजे की बात है कि कंपनी इस सस्ते स्मार्टफोन के साथ 2,999 रुपये वाला एक magnetic speaker free दे रही है। ग्राहकों के फायदे की बात यह भी है कि itel City 100 के साथ 100 दिन की मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगी।

itel City 100 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.75” HD+ 90Hz Display
- Unisoc T7250 CPU
- 4GB RAM + 128GB Storage
- 18W 5,200mAh Battery
- 8MP Front Camera
- 13MP Rear Camera
डिस्प्ले
आइटेल सीटी 100 स्मार्टफोन 6.75-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एचडी+ रेजोल्यूशन आउटपुट प्रदान करती है। itel City 100 की डिस्प्ले IPS पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
परफॉर्मेंस
यह सस्ता स्मार्टफोन itel City 100 एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक टी7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 1.6GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A55 कोर और 1.8GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A75 कोर शामिल हैं।
मेमोरी
आइटेल ने अपने स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में फिलहाल सिंगल वेरिएंट में ही उतारा है। यह मोबाइल फोन 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 4जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी मिलती है। यह वचुर्अल रैम फोन की फिजिकल रैम के साथ जुड़कर इसे 8GB RAM (4जीबी+4जीबी) की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोटो, वीडियो जैसी मीडिया फाइल्स इत्यादि सेव करने के लिए फोन में 128जीबी मेमोरी मिलती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए itel City 100 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
बैटरी
आइटेल सीटी 100 स्मार्टफोन को पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के इस सस्ते मोबाइल फोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
itel City 100 स्पेसिफिकेशन्स
- आइटेल मोबाइल में Aivana 3.0 AI Assistant मिलता है।
- यह मोबाइल IP64 रेटिंग के साथ आया है जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करता है।
- सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
- कंपनी का कहना है कि यह फोन -20 डिग्री की ठंड से लेकर 70 डिग्री की गर्मी झेल सकता है।
- इस आइटेल स्मार्टफोन में IR blaster दिया गया है जिसके चलते मोबाइल से रिमोर्ट का काम कर सकते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए इस फोन को कंपनी ने dual-band Wi-Fi तकनीक से लैस किया है।
- म्यूजिक का मजा लेने के लिए itel City 100 में सिंगल लाउडस्पीकर भी लगाया गया है।
- कंपनी अपने इस फोन के साथ 60 महीने की स्मूथ परफॉर्मेंस देने का दावा कर रही है। यानी मोबाइल 5 साल तक परफेक्ट चलेगा।









