7,500mAh बैटरी वाला Redmi फोन आया सामने! Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर पर हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने पिछले साल नवंबर महीने में 16GB RAM वाला फोन Redmi K80 Pro चीन में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आया था जिसमें 6,000mAh Battery की पावर थी। वहीं अब कंपनी इस मोबाइल का अपग्रेडेड वर्ज़न लाने की तैयारी कर रही है जिसे Redmi K90 Pro नाम से लॉन्च किया जाएगा। लीक में रेडमी के90 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi K90 Pro स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • Snapdragon 8 Elite 2
  • 7,500mAh Battery
  • 120W Fast Charge
  • 2K Flat OLED Display
  • 50MP + 50MP Camera

परफॉर्मेंस

रेडमी के90 प्रो के लीक में सामने आया है कि यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट 2 ऑक्टा-कोर पर लॉन्च किया जा सकता है। चर्चा है कि यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट 5.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस रेडमी फोन को Android 16 पर लाया जा सकता है जिसके साथ HyperOS 2.3 या फिर HyperOS 3 मिल सकता है।

बैटरी

यह बड़ी बैटरी वाला रेडमी फोन होगा। सामने आए लीक के अनुसार Redmi K90 Pro को तगड़ी 7,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। लीक की मानें तो यह रेडमी 5जी फोन Wireless फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करेगा।

कैमरा

Redmi K90 Pro ट्रिपल रियर कैमरा पर लॉन्च हो सकता है। लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 1/1.3″ सेंसर दिया जाएगा जो 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल Periscope Telephoto लेंस भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ बाजार में लाया जा सकता है।

डिस्प्ले

लीक में फोन स्क्रीन साइज़ तो सामने नहीं आया है लेकिन यह जरूर बताया गया है कि Redmi K90 Pro में 2के रेजोल्यूशन वाली बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। यह फ्लैट पैनल पर बनी स्क्रीन बताई गई है जिसके साथ ओएलइडी पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं इस फोन में 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी शामिल रहेगी। लीक के अनुसार यह रेडमी स्मार्टफोन Metal Frame पर बनाया जाएगा।

K80

Redmi K80 Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • 16GB RAM + 1TB Storage
  • 6.67″ 2K AMOLED display
  • 50MP+50MP+32MP rear camera
  • 20MP selfie camera
  • 6,000mAh battery
  • 120W wired charging
  • 50W wireless charge

कीमत : रेडमी के80 प्रो चीन में 12जीबी रैम और 16जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो चार स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीदा जा सकेगा। इंडियन करंसी अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 43,190 रुपये से शुरू होती है तथा 56,000 रुपये तक जाती है।

डिस्प्ले : रेडमी के80 प्रो 6.67-इंच की 2के स्क्रीन सपोर्ट करता है जो OLED पैनल पर बनी है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट और 3200nits पिक ब्राइटनेस के साथ 3D Ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

परफॉर्मेंस : यह मोबाइल क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और Orion CPU आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस फोन में D1 gaming chip के साथ dual-loop 3D ice cooling और Rage Engine 4.0 तकनीक भी मिलती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी के80 प्रो के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन OIS Light Fusion 800 सेंसर, 50MP 2.5x floating telephoto S5KJN5 लेंस और 32MP 120° ultra-wide एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Redmi K80 Pro स्मार्टफोन में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसके साथ 120वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here