
Redmi 15C स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में कदम रख सकता है। लगातार इस स्मार्टफोन से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है जिसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कल ही जहां इस रेडमी मोबाइल की रेंडर ईमेज इंटरनेट पर लीक हुई थी वहीं आज यह सस्ता स्मार्टफोन विदेशी रिटेलर साइट पर अपनी कीमत के साथ लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग की जानकारी एक्सपर्टपिक वेबसाइट से मिली है जिसमें रेडमी 15सी के रैम व मेमोरी वेरिएंट्स के साथ ही फोन प्राइस की जानकारी भी प्राप्त हुई है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
Redmi 15C प्राइस (लीक)
- 4GB RAM + 128GB Storage – €133.90 (तकरीबन 13,450 रुपये)
- 4GB RAM + 256GB Storage – €154.90 (तकरीबन 15,500 रुपये)
रेडमी 15सी स्मार्टफोन को इटली की रिटेलर साइट पर स्पॉट किया गया है। यहां अपकमिंग रेडमी फोन को 4जीबी रैम के साथ दिखाया गया है जिसके दो मेमोरी वेरिएंट्स हैं। कीमत की बात करें तो इंडियन करंसी अनुसार 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले रेडमी 15सी 4जी फोन कीमत 13,450 रुपये के करीब है और 4जीबी+256जीबी का रेट 15,500 रुपये के करीब है। रिटेलर लिस्टिंग में यह फोन Blue, Green और Midnight Gray कलर में सामने आया है।
Redmi 15C स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
बीते दिनों सामने आए लीक में भी रेडमी 15सी 4जी स्मार्टफोन को 4GB RAM पर बना बताया गया था। उस लीक में दावा किया गया था कि यह बड़ी बैटरी वाला रेडमी फोन होगा जो 6,000mAh battery पर लॉन्च हो सकता है। वहीं इस पावरफुल बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
Redmi 15C स्मार्टफोन को लीक में 6.9-इंच की HD+ डिस्प्ले पर लाए जाने की बात कही गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जो LCD पैनल पर बनी होगी। यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 आधारित HyperOS पर काम करेगा। वहीं लीक हुई फोटो में यह फोन स्क्वायर शेप वाले कैमरा सेटअप पर बना दिखाई दिया है। वहीं मोबाइल के राईड फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन लगाया गया है।

Redmi 14C 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 6.99″ HD+ 120Hz Screen
- Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
- 6GB Virtual RAM
- 6GB RAM + 128GB Storage
- 50MP Back Camera
- 8MP Front Camera
- 18W 5,160mAh battery
कीमत : यह सस्ता रेडमी का 5जी फोन 4जीबी और 6जीबी रैम पर खरीदा जा सकता है। 4जीबी रैम के साथ इसके 128जीबी मेमोरी वेरिएंट का रेट 9,499 रुपये और 128जीबी का प्राइस 10,499 रुपये है। वहीं सबसे बड़ा 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाला Redmi 14C 5G 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
स्क्रीन : रेडमी 14सी 5जी फोन 6.99-इंच की बड़ी एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया। वॉटरड्रॉप नॉच वाले इस मोबाइल में एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है तथा फोन स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट प्राप्त होता है।
प्रोसेसर : Redmi 14C 5G फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.36गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 438871 AnTuTu Score प्राप्त कर चुका है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह सस्ता रेडमी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/ अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Redmi 14C 5G स्मार्टफोन को तगड़ी 5,160एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यूजर्स को जानकारी खुशी होगी कि फोन बॉक्स में 33W Charger मुफ्त मिलेगा।










