डुअल इनवर्ड ट्राई-फोल्ड डिजाइन से लैस Tecno Phantom Ultimate G Fold, जानें डिटेल्स

Join Us icon
Highlights

  • Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept को खोलने पर यह एक टैबलेट के आकार का डिस्प्ले प्रदान करेगा।
  • Phantom Ultimate G Fold का फोल्डिंग मैकेनिज्म Huawei Mate XT से बिल्कुल अलग है।
  • Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept से जुड़ी और जानकारी जुलाई के मिड तक सामने आ सकती है।

Tecno ने अपना पहला ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट फोल्डेबल फोन पेश किया है, जिसका नाम Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept है। इस डिवाइस में डुअल इनवर्ड फोल्डिंग मैकेनिज्म दिया गया है, जिससे यूजर्स दो पैनल्स को खोलकर आसानी से एक टैबलेट साइज डिस्प्ले का उपयोग कर सकते हैं। यह कॉन्सेप्ट Phantom Ultimate 2 Tri-Fold Concept का अगला संस्करण है, जिसे ब्रांड ने पिछले साल शोकेस किया था।

9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, Tecno ने यह जानकारी एक प्रेस रिलीज के जरिए शेयर दी है, जो कि जुलाई 2025 में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट से ठीक पहले जारी की गई थी। कंपनी ने घोषणा की है कि Phantom Ultimate G Fold Concept को जुलाई मध्य में आधिकारिक रूप से पेश किया जाएगा। जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि ‘Phantom’ सीरीज Tecno की हाई-एंड और फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लाइनअप है, जिसमें Phantom X2, Phantom V Flip2, और Phantom V Fold2 जैसे डिवाइसेज शामिल हैं। इनमें से Phantom V Fold2 फिलहाल ब्रांड का नवीनतम फोल्डेबल फोन है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Huawei Mate XT से अलग, जो कि चीन में एक लोकप्रिय और कमर्शियल रूप से उपलब्ध ट्राई-फोल्ड फोन है, Tecno Phantom G Fold Concept को अंदर की तरफ फोल्ड किया जाएगा ताकि इसके फ्लेक्सिबल डिस्प्ले को नुकसान से बचाया जा सके। Mate XT का फोल्डिंग मैकेनिज्म बाहर की ओर होता है और यह एक ही डिस्प्ले का उपयोग कई फॉर्म फैक्टर्स के लिए करता है जैसे सिंगल स्क्रीन, डुअल-स्क्रीन, और ट्रिपल-स्क्रीन मोड। वहीं, Phantom G Fold में एक डेडिकेटेड कवर स्क्रीन दी गई है, जैसे किसी पारंपरिक फोल्डेबल फोन में होती है। अंदर मौजूद फ्लेक्सिबल डिस्प्ले को खोलकर इसे टैबलेट साइज व्यू में बदला जा सकता है, जिससे यूजर्स को एक बड़ा और एक्सपैंडेड व्यू मिलता है।

Image credit: IceUniverse/X

आधिकारिक घोषणा से ठीक पहले, टिप्स्टर Ice Universe ने Tecno Phantom G Fold Concept के डिजाइन की कई तस्वीरें साझा की हैं। टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि यह फोल्डेबल फोन फिलहाल सिर्फ एक कॉन्सेप्ट डिवाइस रहेगा और कंपनी का इसे मास प्रोडक्शन में लाने का कोई प्लान नहीं है। तस्वीरों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि यह ट्राई-फोल्ड फोन पूरी तरह से खोलने पर काफी स्लिम दिखाई देता है, और पीछे से देखने पर इसकी बॉडी तीन हिस्सों में विभाजित है, जिन्हें हिंजेस (hinges) के जरिए जोड़ा गया है।

Image caption: IceUniverse/X

जब Phantom G Fold को पूरी तरह से खोला जाता है, तो इसका बायां हिस्सा एक बड़ी कवर डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी ऊंचाई और चौड़ाई एक पारंपरिक स्मार्टफोन जैसी प्रतीत होती है। मध्य भाग में हॉरिज़ॉन्टली अलाइन्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैशलाइट दी गई है, जबकि दायां हिस्सा पूरी तरह खाली दिखाई देता है। हालांकि बैटरी की सटीक क्षमता अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डिवाइस के हर हिस्से में अलग-अलग बैटरी यूनिट हो सकती है, जो मिलकर इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को पावर देती हैं।

एक अन्य खबर में, Samsung के President और Head of Mobile eXperience, TM Roh ने बताया है कि कंपनी इस साल अपना बहुप्रतीक्षित ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च करेगी। हालांकि इसके नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों के मुताबिक इसे Galaxy G Fold कहा जा सकता है और यह भी संभवतः एक डुअल-इनवर्ड फोल्डेबल फोन होगा।

जब भी Tecno अपने ट्राई-फोल्ड फोन को मार्केट में लाने का फैसला करेगा, तो उम्मीद की जा सकती है कि यह डिवाइस Samsung और अन्य ब्रांड्स की तुलना में काफी कम कीमत पर उपलब्ध होगा। Tecno के अब तक के रिकॉर्ड को देखते हुए, कंपनी अपने फोल्डेबल फोंस की कीमत प्रतिस्पर्धियों से कम रखती है। उदाहरण के तौर पर, Phantom V Fold 2 को ₹89,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि उसी समय Galaxy Z Fold 6 की कीमत ₹1,64,999 थी। ऐसा ही कुछ Tecno के ट्राई-फोल्ड फोन के साथ भी हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here