
वीवो ने भारतीय बाजार में आज अपना कॉम्पैक्ट और यूनिक स्मार्टफोन Vivo X200 FE लॉन्च कर दिया है। इसकी प्रमुख खासियत छोटा 6.3 इंच डिस्प्ले है। बता दें कि छोटी स्क्रीन के बावजूद 6500 एमएएच की बड़ी बैटरी लगाई गई है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मिल जाता है। इसके साथ ही 12जीबी रैम का सपोर्ट और 50MP सेल्फी और बैक कैमरा भी है। आइए, आगे आपको मोबाइल के फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी डिटेल्स देते हैं।
Vivo X200 FE कीमत और उपलब्धता
Vivo X200 FE दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल के बेस मॉडल में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। जबकि बड़ा वैरियंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज 59,999 रुपये का है। यह लॉन्च के बाद ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर सेल होगा। इसकी प्री बुकिंग आज से शुरू हो गई है। यह Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey जैसे तीन रंगो में आया है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक पर 6,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट या फिर 6,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। इसके साथ ही 24 महीने तक की नो कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है।

Vivo X200 FE के स्पेसिफिकेशंस
डिजाइन और डिस्प्ले
Vivo X200 FE कंपनी का पहला “फ्लैट-स्क्रीन कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप” स्मार्टफोन है। इसमें 6.31 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो Zeiss-Master Colour टेक्नोलॉजी के साथ आता है। स्क्रीन के चारों ओर पतले बेजल हैं और इसमें सेंटर पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है। फोन की बॉडी बॉक्सी डिजाइन में देखी जा सकती है जबकि कैमरा मॉड्यूल “स्क्वॉर्कल शेप” में नजर आता है। यही नहीं स्क्रीन पर Shield Glass प्रोटेक्शन और इसकी मोटाई सिर्फ 7.99mm है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Vivo X200 FE को पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर लगाया गया है। जो कि Immortalis-G720 GPU के साथ आता है और रे-ट्रेसिंग सपोर्ट करता है। इस चिपसेट की तुलना में Vivo X200 और X200 Pro में Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है। जबकि Dimensity 9300+ पिछले जनरेशन की तुलना में 46% तक बेहतर प्रदर्शन, 40% तक कम पावर खपत और 40% तक मेमोरी बैंडविड्थ की बचत देने में सक्षम है।
बैटरी और चार्जिंग
कॉम्पैक्ट डिजाइन के बावजूद, Vivo X200 FE 5G फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है। इसकी तुलना में इस फोन की तरह छोटी स्क्रीन वाले OnePlus 13s में 5,850mAh बैटरी है।

कैमरा
फोन में रियर साइड पर Zeiss-ट्यून किए गए ट्रिपल कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50MP Zeiss टेलीफोटो लेंस है जो 100x जूम को सपोर्ट करता है, एक 50MP Zeiss प्राइमरी कैमरा और एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस लगाया गया है। इन लेंस के साथ Studio-Quality Aura Light है जो कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी प्रदान कर सकती है। पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए इसमें Zeiss Multifocal Portraits फीचर भी है, जिसमें 35mm, 50mm, 85mm, और 100mm ऑप्शन मिलते हैं।
सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स
यह फोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर रन करता है। सॉफ्टवेयर में कई AI फीचर्स मिलते हैं जैसे Google Gemini Assistant, AI Captions, Circle-to-Search, Live Text, AI Document Tools, Smart Call Assistant, और AI Magic Move आदि।
अन्य
Vivo X200 FE को IP68 और IP69 रेटिंग प्राप्त है, जिससे यह डस्ट और पानी दोनों से सुरक्षित रहता है। इसके साथ ही यह फोन उच्च दबाव और उच्च तापमान वाले पानी के जेट का सामना भी कर सकता है।










