
Vivo ने भारत में अपना नया प्रीमियम बुक स्टाइल फोल्ड स्मार्टफोन Vivo X Fold5 लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस बेहतरीन 8.03-इंच की 2K+ AMOLED 8T LTPO डिस्प्ले, तगड़े Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, हाई-एंड 50MP रियर कैमरा सेटअप और दमदार 6,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे कई फीचर्स के साथ आता है। आइए, आगे आपको मोबाइल की कीमत और खूबियां विस्तार से बताते हैं।
Vivo X Fold5 कीमत और उपलब्धता
वीवो एक्स फोल्ड5 स्मार्टफोन भारत में 16जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज में आया है। इसकी कीमत 149,999 रुपये है। इसकी प्री बुकिंग आज से शुरू हो गई है जबकि इसकी सेल 30 जुलाई से फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी। कलर्स के मामले में यह सिंगल Titanium Grey में आया है। कंपनी ने डिवाइस के साथ कई लॉन्च ऑफर्स की घोषणा की है। जिसमें चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 15,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 1,34,999 रुपये हो जाएगी। फिलहाल उपयोगकर्ता Vivo.com, Flipkart और Amazon.in पर डिवाइस की प्री-बुकिंग कर सकते हैं और 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 1,499 रुपये कीमत का Vivo TWS 3e TWS मुफ्त पा सकते हैं।

Vivo X Fold5 स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Vivo X Fold5 को ओपन करने पर इसमें 8.03-इंच की 2K+ AMOLED 8T LTPO स्क्रीन मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 2480 × 2200 पिक्सल है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, और 4500nits ब्राइटनेस देती है। इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें UTG ग्लास प्रोटेक्शन है। फोन को फोल्ड करने पर बाहर की तरफ 6.53-इंच की FHD+ AMOLED LTPO कवर स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 2748 × 1172 पिक्सल है। इस स्क्रीन में भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। इसे Armor Glass से सुरक्षा मिलती है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Vivo X Fold5 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm फैब्रिकेशन तकनीक पर आधारित है। इसकी क्लॉक स्पीड 3.3GHz तक जाती है। जबकि ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 750 GPU है। वहीं, सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस Android 15 पर रन करता है।
रैम और स्टोरेज
यह फोल्डेबल फोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें 16GB RAM + 512 जीबी स्टोरेज है।

कैमरा
Vivo X Fold5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Sony IMX921 OIS मेन सेंसर (f/1.57), 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस (f/2.0) और 50MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा (f/2.4) है। कैमरा सेटअप 15mm फोकल लेंथ, Zeiss ऑप्टिक्स और स्टूडियो क्वालिटी फोटोज ली जा सकती हैं।
बैटरी और चार्जिंग
Vivo X Fold5 में पतले डिजाइन के बावजूद 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ ही इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मौजूद है, जिससे आप अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर पाएंगे।
अन्य
यह स्मार्टफोन IPX8 और IPX9 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वॉटरप्रूफ बनाता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 80°C के गर्म पानी में भी सुरक्षित रह सकता है और -20°C तापमान पर भी बिना रुकावट के काम करता है। इसके अलावा साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-C ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर, 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.4 LE, और NFC सपोर्ट दिया गया है।










