Samsung Galaxy F36 5G फोन 19 जुलाई को होगा लॉन्च! 20,000 रुपये से कम रहेगा प्राइस

Join Us icon

सैमसंग ने कल ही बताया था कि वह भारत में अपनी ‘एफ’ सीरीज का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। वहीं आज कंपनी ने इस अपकमिंग मोबाइल फोन की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। ब्रांड की ओर से खुलासा कर दिया गया है कि आने वाली 19 जुलाई को Samsung Galaxy F36 5G फोन इंडिया में लॉन्च होगा। यह मिडबजट स्मार्टफोन होगा जिसे 20 हजार रुपये से कम में बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च डिटेल

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी फोन 19 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग इस फोन फोन Hi-FAI हैशटैग के साथ प्रोमोट कर रही है जो इसमें मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को दर्शाता है। गौरतलब है कि सैमसंग की ‘F’ सीरीज Flipkart एक्सक्लूसिव होती है, ऐसे में Galaxy F36 5G भी फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। 19 जुलाई की दोपहर 12 बजे फोन प्राइस रिवील होगा।

Samsung Galaxy F36 5G प्राइस रेंज

सैमसंग ने लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही यह खुलासा भी कर दिया है कि गैलेक्सी एफ36 मिड बजट 5जी फोन होगा। कंपनी के अनुसार Galaxy F36 5G की कीमत 20,000 रुपये से कम रहेगी। बहरहाल अब देखना यह होगा कि 20 हजार से कम का फोन ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ मिलेगा, या फिर इसका सेलिंग प्राइस होगा।

Samsung Galaxy F36 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एफ36 5जी फोन लैदर फिनिश पर लाया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें OIS फीचर से लैस 50MP मेन सेंसर मौजूद रहेगा। सैमसंग के मुताबिक फोन का कैमरा एडवांस AI मोड्स के साथ मिलकर काम करेगा और साथ ही Nightography में भी माहिर होगा। Samsung Galaxy F36 5G की थिकनेस केवल 7.7एमएम रहेगी और इसे भारतीय बाजार में तीन कलर मॉडल्स में बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy M36 5G India launch date 27 June confirmed
Samsung Galaxy M36 5G

Samsung Galaxy M36 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120Hz sAMOLED Display
  • Exynos 1380 Chipset
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Rear Camera
  • 13MP Selfie Camera
  • 25W 5,000mAh Battery

कीमत : फोन की कीमत 17,499 रुपये से शुरू होती है जिसमें 6GB RAM+ 128GB Storage मिलती है। इसी तरह मोबाइल के 8GB RAM मॉडल को 128GB स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये और 256GB स्टोरेज के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी एम36 5जी फोन 6.7-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर सपोर्ट करता है। यह सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस सैमसंग 5जी फोन में 1000निट्स पीक ब्राइटनेट मिलती है और स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus+ से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस : Samsung Galaxy M36 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 6.1 पर काम करता है जो 6 साल की अपग्रेड के साथ आया है। इस फोन में 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग एक्सीनोस 1380 प्रोसेसर ​दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मेमोरी : इंडिया में सैमसंग गैलेक्सी एम36 स्मार्टफोन को 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लाया गया है। यह मोबाइल वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ जुड़कर इसे अधिक रैम की ताकत देती है। वहीं मोबाइल में 128GB और 256GB स्टोेरेज मिलती है जिसमें 1TB मेमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Galaxy M36 5G के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर, 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल Macro सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम35 5जी फोन को तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

Samsung Galaxy M36 Price
Rs. 17,499
Go To Store
Rs. 17,499
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here