
सस्ता 5जी फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे हमने एक ऐसे लेटेस्ट मोबाइल की जानकारी दी है जो सिर्फ 7,999 रुपये में बिक रहा है। यह 8 हजार रुपये से कम का 5जी फोन Lava Storm Lite है जो सिर्फ एक महीने पहले ही इंडिया में लॉन्च हुआ है। यह कम रेट वाला स्मार्टफोन इंडिया का पहला मोबाइल है डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर पर आया है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Lava Storm Lite 5G प्राइस
- 4GB RAM + 64GB Storage – ₹7,999
- 4GB RAM + 128GB Storage – ₹8,499
लावा स्टॉर्म लाइट 5जी फोन को 4जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इस सस्ते 5जी फोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें 64जीबी मेमोरी मिलेगी। वहीं 4जीबी रैम को 128जीबी स्टोरेज के साथ खरीदने पर मोबाइल का रेट 8,499 रुपये पड़ेगा। इसे अमेजन के साथ ही मोबाइल की दुकान से भी परचेज किया जा सकता है। यह लावा 5जी फोन Astral Blue और Cosmic Titanium कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
8 हजार रुपये से कम का सस्ता 5जी फोन Lava Storm Lite कंपनी वेबसाइट या फिर शॉपिंग साइट से खरीदने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – अमेजन / लावा

Lava Storm Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स
- MediaTek Dimensity 6400
- 4GB RAM + 128GB Storage
- 6.75″ HD+ 120Hz Display
- 50MP Rear Camera
- 5MP Front Camera
- 15W 5,000mAh Battery
परफॉर्मेंस
लावा स्टॉर्म लाइट 5जी फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह इंडिया में लॉन्च होने वाली पहला स्मार्टफोन है जिसमें डाइमेंसिटी 6400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया था। बताते चलें कि यह मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू हैं जिसमें 2GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 कोर और 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A76 कोर शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू मिलता है।
मेमोरी
Lava Storm Lite 5G फोन भारतीय बाजार में 4जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस मोबाइल में एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो स्मार्टफोन की 4जीबी फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 8GB RAM(4जीबी+4जीबी) की ताकत देती है। यह सस्ता 5जी फोन 128जीबी और 64जीबी पर खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले
लावा स्टॉर्म लाइट 5जी फोन में 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस प्राइस रेंज में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलना वाकई में बड़ी बात है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Lava Storm Lite 5G फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह Sony IMX752 सेंसर है जो एलइडी फ्लैश के साथ काम करता है। इसके साथ सेकेंडरी लेंस भी मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह लावा का 5जी फोन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए लावा स्टॉर्म लाइट 5जी स्मार्टफोन में तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 15वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।
अन्य फीचर्स
LAVA Storm Lite IP64 सर्टिफाइड हैं जो इसे पानी से बचाने में मदद करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं म्यूजिक के लिए 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर दोनों मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में OTG, Wi-Fi 802.11 ac और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है।










