6,000mAh+ बैटरी, OLED स्क्रीन के साथ आ सकता OnePlus 15, लॉन्च टाइमलाइन भी आया सामने

Join Us icon
Highlights

  • 14 मॉडल को ब्रांड स्किप करते हुए OnePlus 15 आ सकता है।
  • इसमें 6.8-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • यह Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट से लैस हो सकता है।

OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लेकर आ सकता है। जो मौजूदा OnePlus 13 का सक्सेसर होगा। बता दें कि 14 मॉडल को ब्रांड स्किप करते हुए अपकमिंग डिवाइस लॉन्च कर सकता है यह डिवाइस किसी सर्टिफिकेशन साइट पर नहीं दिखा है, लेकिन टिप्स्टर योगेश बरार ने वनप्लस 15 के कुछ संभावित स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च टाइमलाइन की डिटेल्स शेयर की है। आइए जानते हैं इस अपकमिंग डिवाइस से क्या उम्मीद की जा सकती है।

OnePlus 15 स्पेसिफिकेशंस (लीक)

डिस्प्ले

OnePlus 15 में 6.8-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह बड़ा और हाई-क्वालिटी पैनल शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देने में सक्षम बन सकता है। जो ग्राहकों की गेमिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए बेहतरीन विक्लप होगा।

प्रोसेसर

आगामी OnePlus 15 5G फोन में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट मिलने की संभावना है। यह प्रोसेसर फिलहाल अनाउंस नहीं हुआ है, लेकिन यह स्नैपड्रैगन की अगली जनरेशन का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप चिप बनेगा। जिसे अगले कुछ महीनों में बाजार में लाया जा सकता है।

कैमरा

लीक के मुताबिक OnePlus 15 में 3x टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिए जाने की बात कही जा रही है। यह जूम तकनीक फोटोग्राफी को बेहतर बना सकती है। साथ ही हाई-क्वालिटी पोर्ट्रेट शॉट्स लेने में भी मदद कर सकती है।

बैटरी

लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6,000mAh से ज्यादा की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इससे ग्राहकों को लंबे समय तक बैकअप मिलेगा।

OnePlus 15 लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

OnePlus 15 की लॉन्चिंग की बात करें तो इसे 2025 के आखिर यानी साल की चौथी तिमाही में या फिर 2026 की शुरुआत की तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। आखिर में आपको बताते चलें कि वनप्लस 15 के अलावा ऊपर बताए गए समान स्पेसिफिकेशन के साथ iQOO 15 स्मार्टफोन भी पेश हो सकता है। इसे लेकर भी पूर्व में लीक सामने आ चुके हैं

OnePlus 13 स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: पूर्व मॉडल OnePlus 13 फोन में 6.82-इंच 2K+ LTPO AMOLED स्क्रीन, 3168 × 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग, 4500nits पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन सपोर्ट, क्रिस्टल शील्ड सुपर सिरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसमें Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (4.32GHz क्लॉक स्पीड), Android 15 बेस्ड OxygenOS 15, 26.89 लाख AnTuTu स्कोर और 900MHz Adreno 830 GPU मिलता है।
  • कैमरा: डिवाइस में Hasselblad ट्यूनिंग के साथ 50MP OIS मेन सेंसर (f/1.6), 50MP अल्ट्रा-वाइड (f/2.0), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (f/2.6) और 32MP सेल्फी कैमरा है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में 6,000mAh साइज बैटरी, 100W वायर्ड चार्जिंग (20% से 100% मात्र 27 मिनट में), 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।



Best Competitors

OnePlus 13R Rs. 39,999
93%
iQOO 13 5G Rs. 54,708
98%
OnePlus 13s Rs. 47,999
96%
See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here