
Vivo की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज X300 को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने Vivo X300 Pro और Vivo X300 Pro Mini से जुड़ी जानकारी शेयर की है। बताया जा रहा है कि Vivo X300 सीरीज इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च हो सकती है यानी इन फोंस को अक्टूबर से दिसंबर के बीच लाया जा सकता है। आइए, आगे लेटेस्ट कैमरा लीक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X300 Pro कैमरा डिटेल्स (लीक)
Vivo X300 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony Lytia LYT-828 1/1.3″ सेंसर हो सकता है। यह सेंसर बेहतर लाइट कैप्चरिंग और शार्प डिटेल्स के लिए जाना जाता है। यही नहीं इसके साथ 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। जो 1/1.4″ सेंसर पर आधारित हो सकता है। यह टेलीफोटो कैमरा नई कोटिंग टेक्नोलॉजी से लैस होने की जानकारी दी गई है। जो लेंस फ्लेयर की दिक्कत कम कर सकता है। इससे नाइट फोटोग्राफी और बैकलाइट शॉट्स और बेहतर मिल सकेंगे।

Vivo X300 या X300 Pro Mini कैमरा डिटेल्स (लीक)
बता दें कि ब्रांड इस बार छोटा डिस्प्ले यानी 6.31 इंच साइज लेकर आ सकता है। यह Vivo X300 या X300 Pro Mini में हो सकता है। इसलिए यह लीक दोनों में मिलने वाले कैमरा की ओर इशारा करता है। जानकारी के अनुसार Vivo X300 या X300 Pro Mini में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम और Sony का IMX882 सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vivo X300 या X300 Pro Mini स्पेसिफिकेशंस (लीक)
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Vivo X300 Pro को पावर देने के लिए MediaTek का अगला फ्लैगशिप चिपसेट Dimensity 9500 उपयोग हो सकता है। क्योंकि पिछले साल लॉन्च हुए Vivo X200 Pro में Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया था। उम्मीद है कि यह आगामी Dimensity 9500 चिप सितंबर में बाजार में आ सकता है।
डिस्प्ले
Vivo X300 या X300 Pro Mini में 6.31-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो पिछले मॉडल Vivo X200 Pro के 6.67-इंच स्क्रीन से छोटा हो सकता है। यानी Vivo कॉम्पैक्ट फोंस पर फोकस कर सकता है। हालांकि, देखना होगा की ब्रांड आगे इस श्रृंखला को लेकर क्या प्लान बना रहा है। (सोर्स)









