
सैमसंग ने इसी साल भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F16 5G अनाउंस किया था जो फिलहाल सिर्फ 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। अब खबर आ रही है कंपनी इसका अपग्रेडेड वर्ज़न Samsung Galaxy F17 5G लेकर आने की तैयारी कर रही है। यह अपकमिंग सैमसंग 5जी फोन IMEI Database पर स्पॉट किया गया है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy F17 5G डिटेल्स (लीक)
सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी फोन की जानकारी पैशनेट गीक्ज़ वेबसाइट के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार Galaxy F17 5G फोन को आईएमईआई डाटाबेस पर लिस्ट किया गया है। यहां फोन का मॉडल नंबर भी सामने आया है जो SM-E176B/DS है। लिस्टिंग में फिलहाल मोबाइल की अन्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि नए सैमसंग 5जी फोन पर काम शुरू हो चुका है और इसे आने वाले महीनों में मार्केट में उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy F16 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
- 6.7″ 90Hz sAMOLED Display
- MediaTek Dimensity 6300
- 8GB RAM + 128GB Storage
- 50MP Triple Camera
- 8MP Selfie Camera
- 5,000mAh Battery

कीमत : सैमसंग गैलेक्सी एफ16 5जी फोन 11,499 रुपये का है जिसमें 4GB RAM मिलती है। इसी तरह स्मार्टफोन का 6GB RAM वेरिएंट 12,999 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट 14,499 रुपये का है। ये तीनों ही मॉडल 128GB Storage सपोर्ट करते हैं।
डिस्प्ले : Samsung Galaxy F16 5G फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह 90हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 16 मिलियन कलर सपोर्ट करती है। फोन की थिकनेस केवल 7.9mm है।
प्रोसेसिंग : सैमसंग गैलेक्सी एफ16 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7 पर काम करता है जो 6 ओएस और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy F16 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इसमें USB Type-C पोर्ट सहित फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

Samsung Galaxy F36 5G डिटेल्स
गैलेक्सी एफ36 5जी फोन कंपनी द्वारा लाया जाने वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो इसी सप्ताह 19 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड की ओर से साफ कर दिया गया है कि यह मिड बजट स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लाया जाएगा। यह 5जी फोन लैदर फिनिश पर लाया जाएगा जो तीन कलर मॉडल्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy F36 5G में फोटोग्राफी के लिए में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें OIS फीचर से लैस 50MP मेन सेंसर मिलेगा। सैमसंग के मुताबिक फोन का कैमरा एडवांस AI मोड्स के साथ मिलकर काम करेगा और साथ ही Nightography में भी माहिर होगा। Samsung Galaxy F36 5G की थिकनेस केवल 7.7एमएम रहेगी और इसे भारतीय बाजार में









