
Oppo ने चीन में अपनी Turbo सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo Pro लॉन्च कर दिया है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, RGB लाइटिंग के साथ आने वाला इन-बिल्ट कूलिंग फैन, 120Hz OLED डिस्प्ले, 7000mAh बड़ी बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग जैसे कई पावरफुल फीचर्स हैं। आइए, आगे आपको इसकी सभी खूबियां और कीमत विस्तार से बताते हैं। जबकि आप इस लाइनअप में आने वाले दूसरे फोन Oppo K13 Turbo की जानकारी यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
Oppo K13 Turbo Pro स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Oppo K13 Turbo Pro में 6.8 इंच का LTPS OLED डिस्प्ले है इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। वहीं, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए OPPO Crystal Shield Glass लगाया गया है।
परफॉरमेंस
फोन में दमदार परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है। यह 4nm प्रक्रिया पर बनाया गया है, जिसमें पावर प्रबंधन और मल्टीटास्किंग पर ध्यान देने के साथ ऑक्टा-कोर क्रियो सीपीयू है। जो टॉप क्लास एक्सपीरियंस देने के काबिल है। इसके साथ UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाता है। RGB लाइटिंग वाले इन-बिल्ट 18,000 rpm फैन, VC कूलिंग प्लेट और ग्रेफाइट जेल कूलिंग की वजह से डिवाइस लंबे समय तक गेमिंग और हेवी टास्क में भी हीट नहीं होता है।
कैमरा
Oppo K13 Turbo Pro वैरियंट में रियर पैनल पर 50MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप है इसमें OIS सपोर्ट भी शामिल है, जिससे लो-लाइट और वीडियो क्वालिटी बेहतर रहती है। इसमें 4K टाइम-लैप्स रिकॉर्डिंग का विकल्प भी मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का Sony IMX480 कैमरा है।
बैटरी और चार्जिंग
Oppo K13 Turbo Pro में 7000mAh बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही Quick Charge, UFCS, PPS और PD प्रोटोकॉल का भी सपोर्ट मिल जाता है।
अन्य
फोन में प्लास्टिक फ्रेम + ग्लास बैक, IPX9/IPX8/IPX6 रेटिंग, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, NFC, IR ब्लास्टर, डुअल स्पीकर्स जैसे कई फीचर्स हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर रन करता है।

Oppo K13 Turbo Pro की कीमत
Oppo K13 Turbo Pro को चीन में चार स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। डिवाइस के 12GB + 256GB बेस मॉडल की कीमत ¥1999 (लगभग 22,900 रुपये) है। जबकि 16GB + 256GB वैरियंट की कीमत ¥2199 (लगभग 25,500 रुपये) रखी गई है। फोन के 12GB + 512GB मॉडल की कीमत ¥2399 (लगभग 27,500 रुपये) है। वहीं, टॉप वैरियंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत ¥2699 (लगभग 31,900 रुपये) है।









