
वनप्लस का सस्ता टैबलेट चलाना चाहते हैं तो समझिए आपकी यह इच्छा अब पूरी होने वाली है। कंपनी ने आज भारत में अपना कम कीमत वाला टैब OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है। यह वनप्लस पैड 6GB और 8GB RAM के साथ आया है जिसका प्राइस 15,999 रुपये से शुरू होता है। इस टैबलेट में सिम भी लगाई जा सकती है और इसे वाईफाई से भी चलाया जा सकता है। नए वनप्लस पैड लाइट की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
OnePlus Pad Lite प्राइस
- 6GB RAM + 128GB Storage (Wi-Fi) – ₹15,999
- 8GB RAM + 128GB Storage (Wi-Fi + 4G LTE) – ₹17,999
सबसे पहले कीमत की बात करें तो वनप्लस पैड लाइट के दो मॉडल इंडिया में लॉन्च हुए है। Wi-Fi वाले मॉडल में 6जीबी रैम दी गई है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं Wi-Fi + 4G LTE मॉडल 8जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ है जिसका प्राइस 17,999 रुपये है। ये दोनों ही मॉडल 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
OnePlus Pad Lite की सेल 1 अगस्त से शुरू होगी और शुरुआती ऑफर में कंपनी इसपर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट व 2,000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्कांउट देगी। इस छूट के बाद वनप्लस पैड लाइट का इफेक्टिव प्राइस क्रमश: 12,999 और 14,999 रुपये पड़ेगा। इस टैबलेट को ग्राहक Aero Blue कलर में खरीद सकेंगे।

OnePlus Pad Lite स्पेसिफिकेशन्स
- 11″ 90Hz FHD+ Display
- MediaTek Helio G100
- 8GB RAM + 128GB Storage
- 5MP Back Camera
- 5MP Front Camera
- 9,340mAh Battery
- 33W SUPERVOOC Charge
डिस्प्ले
वनप्लस पैड लाइट 1920 × 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 11 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 85.3% का है। इस टैबलेट में एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 500निट्स ब्राइटनेस और 207पीपीआई का सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन के चारों और बॉडी ऐज दी गई है। बताते चलें कि इस टैबलेट की थिकनेस सिर्फ 7.39mm और वजन 530 ग्राम है।
परफॉर्मेंस
OnePlus Pad Lite एंड्रॉयड 15 पर पेश हुआ है जो OxygenOS 15.0.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस टैबलेट डिवाइस में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हीलियो जी100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस टैब में Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू मौजूद है। यह वनप्लस का टैबलेट LPDDR4x RAM + UFS 2.2 Storage सपोर्ट करता है।
कैमरा
वनप्लस के टैबलेट में बैक और फ्रंट दोनों पैनल्स पर सिंगल कैमरा सेंसर लगाया गया है। Pad Lite 5 मेगापिक्सल बैक कैमरा सपोर्ट करता है जिससे 30fps पर 1080P video रिकॉर्डिंग की जा सकती है। वहीं ऑनलाइन क्लास लेने या वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग अटैंड करने के लिए इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए OnePlus Pad Lite टैबलेट डिवाईस को तगड़ी 9,340एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद इसपर तकरीबन 11 घंटे तक लगातार वीडियो देखी जा सकती है। वहीं यह वनप्लस टैबलेट 54 दिन यानी तकरीबन दो महीने का स्टैंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखता है। डिवाइस की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसें 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

OnePlus Pad Lite फीचर्स
- इस टैबलेट में Hi-Res ऑडियो वाले क्वॉड स्पीकर लगे हैं जो Omnibearing Sound Field टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। यह स्क्रीन ओरिएंटेशन के अनुसार साउंड को डायरेक्शनल बना देती है।
- Screen Mirroring फीचर के जरिए OnePlus Smartphone को टैबलेट की बड़ी स्क्रीन पर ही कंट्रोल कर सकते हैं।
- Clipboard Sharing और Shared Gallery जैसे टूल्स वनप्लस डिवाइसेज के बीच कंटेंट को तुरंत सिंक करने की सुविधा देते हैं।
- Quick Share और O+ Connect सपोर्ट के जरिए यह वनप्लस का टैबलेट Android, iOS और iPadOS डिवाइसेज के साथ भी फाइल शेयर कर लेता है।
- Open Canvas फीचर मल्टीटास्किंग के लिए दो ऐप्स को साइड-बाय-साइड चलाने और विंडो साइज को एडजस्ट करने की सुविधा देता है।
- Cross-Screen Transmission के जरिए टैबलेट को सेकेंड स्क्रीन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे स्टडी और वर्क फ्लो दोनों स्मूद हो जाते हैं।
- Kids Mode के जरिए बच्चों के लिए एक सेफ और हेल्दी वर्चुअल डेस्कटॉप मिलता है, जिसमें पेरेंटल कंट्रोल और Eye Care मोड डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है।
- कनेक्टिविटी के लिए OnePlus Pad Lite टैबलेट में ऑप्शनल 4G LTE के साथ ही, 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.4 और USB Type-C सपोर्ट मिलता है।
वनप्लस के टैबलेट
वनप्लस पैड लाइट से पहले कंपनी इंडिया में चार टैबलेट डिवाइस लॉन्च कर चुकी है। इनके नाम हैं:
- OnePlus Pad
- OnePlus Pad Go
- OnePlus Pad 2
- OnePlus Pad 3
कंपनी वेबसाइट पर इस वक्त वनप्लस पैड 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसमें 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है। यह दुनिया का पहला टैबलेट था जो 7:5 रेश्यो और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह डिवाइस मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर पर चलता है और 9,510mAh battery सपोर्ट करता है।
8GB RAM वाला टैबलेट वनप्लस पैड गो इस वक्त कंपनी वेबसाइट पर डिस्काउंट डील के साथ 18,499 रुपये में बिक रहा है। इसमें 11 इंच से भी बड़ी 2.4K स्क्रीन दी गई है। यह टैबलेट MediaTek Helio G99 पर काम करता है। इसके फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर 8MP Camera दिया गया है।

वनप्लस पैड 2 का सेलिंग प्राइस कंपनी वेबसाइट पर 35,999 रुपये है। यह टैबलेट डिवाइस क्वालकॉम के पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में लाया गया था। गेमिंग के लिए बेस्ट इस टैबलेट डिवाइस में 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ तगड़ी 9,510mAh battery दी गई है। बताते चलें कि इस वनप्लस टैबलेट के साथ OnePlus Stylo 2 स्मार्ट पेन भी साथ में मिलता है।
वनप्लस पैड 3 ब्रांड का फ्लैगशिप टैबलेट डिवाइस है जो ताकतवर मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite पर काम करता है। कंपनी ने अभी इस टैब का प्राइस अनाउंस नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 40 हजार रुपये तक की रेंज में रखी जा सकती है। इसमें 12GB RAM, 13.2-इंच 3.4K स्क्रीन, 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक और पावरफुल 12,140mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है।
भारतीय बाजार में मौजूद सभी वनप्लस टैबलेट की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सहित अन्य डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)









