10,000 रुपये का भारी डिस्काउंट Motorola Razr फोन पर! बिक रहा है 45 हजार से भी रुपये में

Join Us icon

मोटोरोला के रेज़र फोन उन लोगों के लिए बेहद बढिया ऑप्शन हैं जो फोल्ड होने वाले फोन चलाना तो चाहते हैं ​लेकिन इसके लिए बहुत मोटी रकम चुकाने से डरते हैं। कंपनी ने हाल ही में Motorola Razr 60 फोन भारत में लॉन्च किया है जो 49,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं आज कंपनी ने Motorola Razr 50 पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी अनाउंस कर दिया है। फोन पर मिल रहे ऑफर के बाद यह मोटोरोला का मुड़ने वाला मोबाइल कितने रुपये का पड़ेगा इसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Motorola Razr 50 प्राइस

  • सेलिंग प्राइस – ₹54,999
  • डिस्काउंट – ₹10,000
  • इफेक्टिव प्राइस – ₹44,999

मोटो रेज़र 50 स्मार्टफोन 54,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। कंपनी अब इस मोबाइल पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है जिसके बाद Moto Razr 50 को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्कीम सीमित समय के लिए लाई गई है जो 23 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट सहित ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर से भी मोटोरोला फोल्डेबल फोन सस्ते रेट पर परचेज किया जा सकता है।

क्या खरीदना चाहिए Motorola Razr 50?

कंपनी द्वारा लाए गए ऑफर के बाद यह फोल्डेबल फोन 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मई महीने में लॉन्च हुआ ब्रांड का लेटेस्ट Motorola Razr 60 स्मार्टफोन 49,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। अंतर सिर्फ 5,000 रुपये का है और वो भी सिर्फ चुनिंदा दिनों के लिए। ऐसे में पांच हजार के डिफरेंस को न देखते हुए लेटेस्ट मॉडल की ओर जाना फायदे का सौदा है। ये 5,000 रुपये अतिरिक्त लगाकर AI की पावर, एडवांस फीचर्स और अधिक ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स पाई जा सकती है।

Motorola razr 50 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले स्क्रीन की ही बात करें तो इसमें 6.9-इंच की pOLED FHD+ AMOLED मेन डिस्प्ले दी गई है और 3.63-इंच की OLED FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले लगी है। मेन स्क्रीन पर 120Hz और कवर स्क्रीन पर 90Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट लगाया गया है। और ग्राफिक्स के लिए माली-जी615 GPU फिट है। इस फोन के साथ 3 ओएस और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगी।

Motorola razr 50 Ultra with 10000 rs price drop know details

Motorola Razr 50 में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP मेन + 13MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, फ्रंट पर 32MP सेल्फी सेंसर मिलता है। पावर बैकअप के लिए यह मुड़ने वाला मोबाइल 4,200mAh बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Motorola razr 60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.96-इंच की FlexView FHD+ pOLED LTPO मेन डिस्प्ले दी गई है और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 3.63-इंच की QuickView pOLED कवर डिस्प्ले लगाई गई है। इस मोबाइल फोन को MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर पर लाया गया है जिसके साथ Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी है। यह मोटोरोला रेज़र फोन 3 ओएस और 4 सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आया है।

motorola-razr-60-india-launch-date-confirmed-know-specs

Motorola razr 60 के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS मेन सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड+मैक्रो कैमरा लगाया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 30W TurboPower वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500mAh बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here