
iQOO लगातार अपनी जेड सीरीज में नए स्मार्टफोन जोड़ रहा है। आज ही भारत में iQOO Z10R लॉन्च हुआ है। इसी बीच खबर है की ब्रांड Z-लाइनअप में नया फोन iQOO Z10 Turbo Pro+ चीन में लॉन्च कर सकता है। अनुमान है कि इसे अलग नाम के साथ इंडिया में भी एंट्री मिल सकती है। इन सभी जानकारियों के बीच फिलहाल संभावित iQOO Z10 Turbo Pro Plus को बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर देखा गया है। जिसमें प्रमुख फीचर्स सामने आए हैं। आइए, आगे लेटेस्ट लिस्टिंग और इस श्रृंखला से जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।
iQOO Z10 Turbo Pro+ गीकबेंच लिस्टिंग
गिकबेंच पर यह फोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ लिस्ट हुआ है, यह मीडियाटेक का एक फ्लैगशिप चिपसेट है। इसके अलावा माली-जी925-इम्मोर्टलिस एमसी12 जीपीयू की भी जानकारी सामने आई है। रही बात गीकबेंच स्कोर की तो सिंगल-कोर टेस्ट में यह फोन 2882 अंक तक का स्कोर कर पाया जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 8762 तक का स्कोर करने में सफल रहा। हालांकि यह टेस्ट है लेकिन जब फोन लॉन्च होगा तो स्कोर में थोड़े अंतर आ सकते हैं।
लिस्टिंग में बताया गया है कि यह डिवाइस करीब 16GB RAM के साथ आ सकता है। इसके साथ ही फोन को Android 15 पर देखा गया है। हालांकि गूगल ने एंड्रॉयड 16 को लॉन्च कर दिया है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि फोन लॉन्च के वक्त यह एंड्रॉयड 16 पर उपलब्ध हो।

iQOO Z10 Turbo Pro+ लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)
टिप्स्टर के अनुसार iQOO Z10 Turbo Pro+ और iQOO Z10 को अगस्त 2025 में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Z10 Turbo Pro+ को भारत में भी एंट्री मिल सकती है लेकिन यह अलग ब्रांडिंग नेम और कुछ अलग खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है।
iQOO Z10 Turbo Pro+ स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले: रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO Z10 Turbo Pro+ में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो आगामी डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। जिसमें 50MP प्राइमरी OIS के साथ और 8MP का अन्य लेंस लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
रैम और स्टोरेज: गीकबेंच पर सामने आई डिटेल्स के अनुसार इसमें 16 रेम दी जा सकती है जबकि डिवाइस LPDDR5x रैम तकनीक और UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस रखा जा सकता है।
अन्य: अन्य खूबियों के रूप में मोबाइल में IP65 रेटेड बॉडी दी जा सकती है। जिससे पानी और धूल से कुछ हद तक सुरक्षा मिलती है। इसके साथ ही डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: iQOO Z10 Turbo Pro+ में Android 15 बेस्ड OriginOS 5 मिलने की बात सामने आई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरीज का iQOO Z10 Turbo Pro इसी साल अप्रैल में चीन में पेश हुआ है। ऊपर बताए गए संभावित फीचर्स भी इसी के आधार पर हैं। जबकि आप इस मॉडल के फुल स्पेक्स आगे देख सकते हैं।

iQOO Z10 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: iQOO Z10 Turbo Pro में भी 6.78-इंच OLED LTPS Huaxing C9+ डिस्प्ले है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 5500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है।
परफॉर्मेंस: iQOO Z10 Turbo Pro स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट वाला है। इसमें LPDDR5X Ultra रैम और UFS 4.1 स्टोरेज दिया गया है। इसमें भी Q1 गेमिंग चिप भी मौजूद है।
बैटरी और चार्जिंग: iQOO Z10 Turbo Pro में 7,000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है।
कैमरा: डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और 8MP का GalaxyCore अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। वहीं, फ्रंट में 16MP का लेंस है।
अन्य फीचर्स: इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल 1611B स्पीकर्स, X-axis लीनियर मोटर और 7000mm² Ice Dome VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, IR ब्लास्टर, डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS और ट्रिपल-फ्रीक्वेंसी BeiDou सपोर्ट है। यह डिवाइस Schott Diamond Shield ग्लास प्रोटेक्शन और IP65 रेटिंग वाला है।

iQOO Z10 Turbo Pro की कीमत
iQOO Z10 Turbo Pro चीन में चार स्टोरेज में आता है बेस मॉडल 12GB+256GB की कीमत 1,999 युआन (लगभग ₹23,330) है। इसका 16GB+256GB वैरियंट 2,199 युआन (लगभग ₹25,670), 12GB+512GB स्टोरेज 2,399 युआन (लगभग ₹28,000) और टॉप मॉडल 16GB+512GB स्टोरेज 2,599 युआन (लगभग ₹30,340) का है।









