
OPPO फिलहाल अपने आगामी स्मार्टफोन A6-सीरीज को लेकर चर्चा में है। यह फोन पूर्व में लॉन्च OPPO A5 का ही सक्सेर सकता है। अब तक आई लीक के अनुसार इसमें Oppo A6 और Oppo A6 Pro जैसे दो मॉडल आ सकते हैं। वहीं नई खबर यह है कि इस बार कंपनी द्वारा Oppo A6 GT और Oppo A6 Max भी लाए जा सकते हैं। इन दोनों मोबाइल्स को लेकर कुछ अहम जानकारी सामने आई हैं। हाल में Oppo A6 Pro 5G SIRIM और Wi-Fi Alliance लिस्टिंग में देखा गया है। आइए, आगे आपको तमाम जानकारियां विस्तार से देते हैं।
Oppo A6 Pro SIRIM और Wi-Fi Alliance
Oppo A6 Pro को SIRIM सर्टिफिकेशन और Wi-Fi Alliance साइट पर देखा गया है। आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि एक लिस्टिंग में डिवाइस का नाम भी उजागर हुआ है। इन लिस्टिंग्स से फोन का मॉडल नंबर CPH2781 भी सामने आया है। हालांकि स्पेसिफिकेशंस की जानकारी यहां नहीं मिली है लेकिन यह संकेत देता है कि फोन का टेस्ट पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo A6 GT और Oppo A6 Max स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
Oppo A6 GT और A6 Max की बात करें तो कंपनी इसे बड़े फ्लैट LTPS OLED डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1.5K पिक्सल तक का हो सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल किया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो दोनों Oppo A6 GT और Oppo A6 Max में बड़ी बैटरी क्षमता दी जा सकती है। हालांकि अभी लीक में बैटरी साइज नहीं बताया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इनमें Snapdragon 7 सीरीज के चिपसेट लगाए जाए सकते हैं। बताया गया है कि किफायती कीमत बनाए रखने के लिए कंपनी इनमें पुराने Snapdragon 7 सीरीज प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है।
Oppo A6 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन
Oppo ने अब तक A6 सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन सर्टिफिकेशन लीक और मॉडल नंबर की जानकारी को देखते हुए यह साफ है कि फिलहाल भारत में लॉन्च में थोड़ा समय लग सकता है। हालांकि चीन में ये फोन सितंबर के अंत या फिर अक्टूबर तक आ सकते हैं।
Oppo A6 GT और Oppo A6 Max कीमत (लीक)
रिपोर्ट्स के अनुसार Oppo A6 GT और Oppo A6 Max की कीमत CNY 1,000 (लगभग ₹11,500) के आसपास हो सकती है, जबकि ग्लोबल मार्केट में यह कीमत लगभग $139 या €119 यानी करीब 13 हजार रुपये के बराबर रखी जा सकती है। इस प्राइस के अनुसार आगामी ओप्पो सीरीज को बजट-फ्रेंडली सेगमेंट में उतारा जा सकता है।(सोर्स)

याद दिला दें कि पूर्व में आई A5-सीरीज का OPPO A5 Pro मॉडल इसी साल भारत में अप्रैल में लॉन्च हुआ है। जिसकी डिटेल्स आगे दी गई है।
OPPO A5 Pro स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: OPPO A5 Pro स्मार्टफोन में 1604 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले है। इस पर 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस आउटपुट मिल जाता है।
- परफॉर्मेंस: ओपो ए5 प्रो 5जी फोन का इंडियन मॉडल डाइमेंसिटी6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, यह ओपो 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है।
- बैटरी: OPPO A5 Pro 5G फोन को 5,800एमएएच बैटरी की बड़ी के साथ एंट्री मिली थी। जबकि चार्जिंग के लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए OPPO A5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
- अन्य फीचर्स: OPPO A5 Pro में IP69 रेटिंग है इस सर्टिफिकेशन से पानी और धूल सहित पानी के जेट तक से सुरक्षा संभव है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.3 और WiFi 5 दिया गया है। जबकि सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
OPPO A5 Pro कीमत
OPPO A5 Pro 5G के 8GB+128GB वैरियंट की कीमत 17,999 और 8GB+256GB की कीमत 19,999 रुपये है। इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, OPPO ई-स्टोर और अन्य रिटेल आउटलेट्स से लिया जा सकता है।










