आज सबसे कम ​कीमत पर खरीद सकते हैं आॅनर 9 लाइट

Join Us icon

साल के शुरूआत में ही आॅनर ने 9 लाइट संस्करण को भारत में पेश किया था। बेहतर डिजाइन और शानदार स्पेसिफिकेशन वाला यह फोन जब भी सेल के लिए जाता है आउट आॅफ स्टॉक हो जाता है। वहीं आज फिर से यह सेल पर जाने वाला है और आप इसे सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आज से फ्लिपकार्ट के मोबाइल बोनांजा आॅफर शुरू हो रहा है और उसमें आॅनर 9लाइट के दोनों मॉडल सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा सेल के दौरान ऑनर 9 लाइट के दोनों मॉडल पर कंपनी 5 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके इस फोन की खरीदारी कर रहे हैं तो उसी वक्त आपको 5 फीसदी की छूट प्राप्त हो जाएगी। इसके इसके साथ ही आॅनर 9 लाइट के 4जीबी मॉडल की खरीदारी आप एक्सचेंज आॅफर के तहत करते हैं तो अतिरिक्त 1,500 रुपये का छूट प्राप्त होगा। शाओमी के 22 स्मार्टफोन होंगे नए मीयूआई 9 से अपडेट, क्या आपका फोन भी है इस लिस्ट में देखें

आॅनर 9आई में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी उपलब्ध है। आप दोनों कैमरा सेटअप से पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें ले पाएंगे। एक्सक्लूसिव: माइक्रोमैक्स भारत 1 (2018) की तस्वीर आई सामने, जल्द हो सकता है लॉन्च

भारतीय बजार में आॅनर 9 लाइट के दो मॉडल हैं 3जीबी रैम मॉडल​ और 4जीबी रैम मॉडल। इनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 14,999 रुपये है। ऑनर 9 लाइट में 5.6 इंच फुल विज़न जिसका रेजल्यूशन फल एचएी+ 2160×1080 पिक्सल है। कंपनी ने इसे हाई सिलिकॉन किरीन 659 चिपसेट पर पेश किया है। प्रोसेसर वेरियंट के साथ ही फोन की मैमोरी भी अलग है। इसमें 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

एंडरॉयड आॅपरेटिंग 8.0 ओरियो आधारित इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फेसअनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

No posts to display