Vivo का नया 5G फोन आ रहा है इंडिया, 4 अगस्त को लॉन्च होगा वीवो वाई400

Join Us icon

91मोबाइल्स ने तकरीबन दो सप्ताह पहले ही एक्सक्लूसिव खबर छापते हुए खुलासा किया था कि टेक ब्रांड वीवो एक नए 5जी फोन ‘वाई400’ पर काम कर रहा है जिसके जल्द ही बाजार में लाया जा सकता है। वहीं आज हमारी खबर को सही साबित करते हुए वीवो ने स्वयं इस स्मार्टफोन पर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अनाउंस कर दिया है कि Vivo Y400 5G फोन 4 अगस्त को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस अपकमिंग वीवो 5जी फोन से जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y400 5G लॉन्च डेट

वीवो अपना नया Y series स्मार्टफोन 4 अगस्त को भारतीय बाजार में उतारेगी। इस दिन दोपहर के 12 बजे Vivo Y400 5G फोन की कीमत और सेल डिटेल्स की जानकारी दी जाएगी। कंपनी वेबसाइट पर इस मोबाइल का प्रोडक्ट पेज लाइव करते हुए कंपनी ने बताया है कि वीवो वाई400 5जी फोन Student Program के तहत 500 रुपये का डायरेक्ट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं साथ ही वीवो ई-स्टोर पर नो कॉस्ट ईएमआई पर फोन खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y400 5G स्पेसिफिकेशन्स (एक्सक्लूसिव)

कंपनी की ओर से अभी वाई400 स्मार्टफोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के जरिये मिली डिटेल्स के अनुसार यह बड़ी बैटरी वाला वीवो फोन होगा ​जो 6,000mAh battery पर लॉन्च होगा। यह Vivo Y400 Pro 5G फोन की 5,500mAh बैटरी से बड़ी है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90W Flashcharge टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा।

Vivo Y400 5G फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली पंच-होल स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा जो AMOLED पैनल पर बनी होगी। यह वॉटरप्रूफ फोन होगा जिसे ⁠IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा। यह Y400 Pro में दी गई IP65 रेटिंग से काफी बेहतर है। हमें मिली जानकारी के अनुसार वीवो वाई400 इंडियन मार्केट में Olive Green (ओलिव ग्रीन) और Glam White (ग्लेम व्हाइट) कलर में बिकेगा।

Vivo Y400 5G प्राइस (अनुमानित)

वीवो वाई400 5जी फोन सीरीज के ‘प्रो’ मॉडल से सस्ता होगा। पहले Vivo Y400 Pro पर नज़र डालें तो इसके 128GB मेमोरी वेरिएंट को 24,999 रुपये में और 256GB मेमोरी वेरिएंट को 26,999 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं Vivo Y400 5G का का 18 हजार से 20 हजार रुपये के बीच रखा जा सकता है। हो सकता है कि यह मोबाइल 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जाए।

Vivo Y400 4G की डिटेल्स

वीवो वाई400 4जी स्मार्टफोन विदेशी बाजार में पेश हो गया है जिसकी कीमत 30 जुलाई को अनाउंस होगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह Vivo AI Phone है जिसमें कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए गए हैं। ग्लोबल मार्केट में यह वीवो स्मार्टफोन Tropical Green और Purple Twilight कलर में​ बिकेगा। गौरतलब है कि कंपनी इंडिया में इस 4जी मॉडल को लेकर नहीं आएगी।

Vivo Y400 4G 6,000mAh Battery सपोर्ट करता है जो 4 साल की बैटरी लाइफ के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX852 मेन सेंसर के साथ 2MP Bokeh लेंस दिया गया है। यह Underwater Camera है जिससे पानी के अंदर भी फोटो व वीडियो कैप्चर हो सकती है। यह विवो स्मार्टफोन IP68 + IP69 रेटिंग वाला है जिसे 3-लेयर वाटरप्रूफ फ्रेम पर डिजाइन किया गया है।

Vivo Y400 Pro 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.77″ Dual 3D Curved Display
  • MediaTek Dimensity 7300
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 8GB Extended RAM
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 5,500mAh Battery
  • 90W Fast Charging
Vivo Y400 Pro

डिस्प्ले

वीवो वाई400 प्रो 5जी फोन में 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह डुअल 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है जिसे AMOLED पैनल पर बनाया गया है। फोन की यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 300Hz टच सेंपलिंग रेट और 4500nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस

यह वीवो 5जी फोन एंड्ररॉयड 14 आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह स्मार्टफोन 7,00,962 AnTuTu Score हासिल कर चुका है।

मेमोरी

Vivo Y400 Pro इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ था। यह मोबाइल एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी + 8जीबी) की ताकत प्रदान करती है। भारतीय बाजार में यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है। वाई400 प्रो LPDDR5 RAM + UFS3.1 Storage पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा है। मोबाइल के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल Bokeh सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y400 Pro 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस 5जी वीवो स्मार्टफोन को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 12 घंटे, 34 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल 4 साल की Battery Health के साथ आता है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। टेस्टिंग में इसे सिर्फ 35 मिनट में ही फोन को 20% से 100% चार्ज कर दिया

खास फीचर्स

यह मोबाइल Smart AI फीचर्स से लैस है। इसमें AI SuperLink तकनीक दी गई है जो 30% तक सिग्नल कवरेज और 45% तक सिग्नल स्ट्रेंथ बढ़ा सकती है। फोन के बैक कैमरा सेटअप में 6 डिफरेंट कलर्स वाली Dynamic Light लगाई गई है। इसमें ऑडियो बूस्टर तकनीक से लैस Dual Stereo Speaker भी मिलते हैं। वहीं सेव चार्जिंग के लिए इसमें Smart Charging Engine 2.0 का इस्तेमाल किया गया है।

Vivo Y400 Pro Price
Rs. 24,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here