
इंफिनिक्स ने जून के महीने में अपना एक अनोखा स्मार्टफोन Infinix GT 30 Pro लॉन्च किया था। खास बात यह थी कि फोन गेमिंग लवर्स के लिए इसमें डेडिकेटेड गेमिंग ट्रिगर बटन भी दिए गए थे। वहीं, अब डिवाइस को एक नए कलर वैरियंट में स्पॉट किया गया है। यह जानकारी टिपस्टर सुधांशु अंभोरे के जरिए सामने आई है। उम्मीद है कि यह नया कलर जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। आइए, आगे आपको इससे जुड़ी पूरी डिटेल्स बताते हैं।
Infinix GT 30 Pro ग्रीन एडिशन लीक
टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने हाल ही में मेट्रो में सफर करते समय एक फोन देखा है, जो Infinix GT 30 Pro जैसा दिख रहा था, लेकिन डिवाइस पहले के कलर्स से अलग ग्रीन कलर में नजर आया है। आप नीचे दी गई लीक तस्वीरों में इसके बैक पैनल पर एलईडी लाइट्स भी देख सकते हैं, जो GT 30 Pro में मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि ब्रांड Infinix GT 30 नाम के एक बेस मॉडल पर भी काम कर रहा है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मेट्रो में देखा गया फोन GT 30 भी हो सकते हैं। बता दें कि Infinix ने जून में GT 30 Pro को Dark Flare (ब्लैक) और Blade White में लॉन्च किया था।
Infinix GT 30 Pro स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Infinix GT 30 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह फोन IP64 प्रोटेक्शन के साथ आता है और स्क्रीन को Gorilla Glass 7i की सुरक्षा से लैस किया गया है।
- प्रोसेसिंग: परफॉर्मेंस के लिए Infinix GT 30 Pro में Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट है। इसमें 12GB तक LPDDR5x RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। यह फोन Android 15 आधारित XOS 15 पर चलता है और कंपनी ने इसमें 2 साल के OS अपडेट्स और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।
- कैमरा: इसमें 108MP OIS मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
- बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए फोन में 5,200mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- अन्य: फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और JBL ड्यूल स्पीकर्स भी मौजूद हैं। इसके अलावा, डिवाइस डुअल सिम 5जी, वाईफाई, IP64 रेटिंग जैसे कई फीचर्स से लैस है।
Infinix GT 30 Pro गेमिंग के लिए खास
Infinix GT 30 Pro में BGMI गेम को 120FPS पर खेला जा सकता है। गेमर्स के लिए इस फोन के फ्रेम पर दो Shoulder Trigger हैं, जो कंपनी के अनुसार, 520Hz तक का रिस्पॉन्स दे सकते हैं। इन ट्रिगर से किसी गेमिंग कंसोल जैसा एक्सपीरियंस मिल जाता है। यही नहीं फोन के Dark Flare मॉडल में 10 कस्टमाइजेबल एलईडी लाइट मोड्स भी हैं, जो गेमिंग अनुभव को शानदार बना देते हैं। इसके अलावा, अन्य कार्यों के लिए इसमें इन-मोबाइल कंट्रोल्स भी मौजूद हैं।

Infinix GT 30 डिटेल्स (संभावित)
जैसा की हमने पहले बताया है सीरीज में Infinix GT 30 भी जल्द आ सकता है। इसे कुछ दिन पहले मॉडल नंबर X6876 के साथ FCC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग में GT 30 में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलने की बात सामने आई है। यह फोन 8GBरैम +256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एंट्री ले सकता है। इसका डिजाइन GT 30 Pro जैसा ही हो सकता है। इसके कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा मिल सकता है। कुछ दिनों पहले आई Geekbench लिस्टिंग के अनुसार GT 30 में Dimensity 7400 चिपसेट लगाया जा सकता है।
बताते चलें कि Infinix ने अभी तक Infinix GT 30 को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभावना है कि यह नया फोन अगस्त के महीने में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो सकता है।









