20,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है Infinix GT 30 गेमिंग फोन, अगस्त में लेगा एंट्री!

Join Us icon

इनफिनिक्स ने पिछले महीने अपना गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 Pro इंडिया में लॉन्च किया था जो 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज का बेस मॉडल Infinix GT 30 लेकर आ रही है जिसे ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यह नया इनफिनिक्स फोन अगस्त में इंडिया में लॉन्च हो सकता है।

Infinix GT 30 इंडिया लॉन्च

इनफिनिक्स जीटी 30 की जानकारी टेक वेबसाइट गैजेट्स360 के जरिये सामने आई है। वेबसाइट रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था जिसका पेज बाद में वहां से हटा लिया गया। रिपोर्ट में उस फोन पेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इसमें Infinix GT 30 5G+ ‘कमिंग सून’ लिखा गया है।

इस रिपोर्ट के आधार यह कंफर्म कहा जा सकता है कि इनफिनिक्स जीटी 30 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने वाला है। फिलहाल कंपनी द्वारा आधिकारिक जानकारी दिए जाने का इंतजार किया जा रहा है और उम्मीद है कि कंपनी अगस्त के शुरुआती सप्ताह में ही Infinix GT 30 5G+ इंडिया लॉन्च की जानकारी दे देगी।

Infinix GT 30 इंडिया प्राइस (अनुमानित)

इनफिनिक्स जीटी 30 5जी+ मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जिसे 20 हजार रुपये तक की रेंज में लाया जा सकता है। गौरतलब है कि जून महीने में लॉन्च हुए Infinix GT 30 Pro 5G फोन के 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट का रेट 26,999 रुपये है। अपकमिंग जीटी 30 सीरीज के ‘प्रो’ मॉडल से सस्ता होगा। ऐसे में उम्मीद है कि Infinix GT 30 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

Infinix GT 30 Pro

Infinix GT 30 सीरीज की गेमिंग पावर

अपकमिंग मोबाइल फोन इनफिनिक्स जीटी 30 5जी+ भी सीरीज में लॉन्च हो चुके जीटी 30 प्रो की ही तरह खास गेमिंग फीचर्स के साथ आएगा। इस फोन के बैक पैनल पर भी कस्टमाइजेबल LED लाइट मोड्स दिए जाएंगे। कंफर्म तो नहीं है लेकिन फोटो को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि GT 30 के साइड फ्रेम पर Shoulder Trigger मिलेंगे जो मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने में मदद करेंगे। फिलहाल फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।

Infinix GT 30 Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 1.5K 144Hz AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 8350 Ultimate
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 108MP Dual Back Camera
  • 13MP Front Camera
  • 5,500mAh Battery
  • 45W fast charging
  • 30W wireless charge
Infinix GT 30 Pro

डिस्प्ले

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी फोन 1224 × 2720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है और 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2304हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग व 4500निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है जिसे Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस

Infinix GT 30 Pro एंड्रॉयड 15 आधारित XOS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट प्रोसेसर दिया गया है जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के लिए इसमें AI MediaTek NPU 780 शामिल है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC6 GPU मौजूद है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह मोबाइल 13,49,476 AnTuTu score अचीव कर चुका है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.89 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह इनफिनिक्स 5जी फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Infinix GT 30 Pro 5G फोन में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस स्मार्टफोन PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 7 घंटे, 26 मिनट का रहा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए GT 30 Pro को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। टेस्टिंग के दौरान इसने फोन बैटरी को 59 मिनट में 20% से 100% फुल चार्ज कर दिखाया। साथ ही स्मार्टफोन में 30वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

खास फीचर्स

यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन 10 5G SA/NSA बैंड्स के साथ ही Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और NFC भी सपोर्ट करता है। इसे 2 जेनरेशन की एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया गया है। इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो में IP64 रेटिंग मिलेगी। वहीं IR Blaster टेक्नोलॉजी से लैस यह फोन किसी रिमोट का काम भी कर सकता है।

Infinix GT 30 Pro Price
Rs. 24,700
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here