
आइकू ने अप्रैल महीने में अपनी होम मार्केट चीन में ‘ज़ेड10 टर्बो’ सीरीज के तहत दो मोबाइल फोन iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro लॉन्च किए थे। वहीं अब कंपनी इसी सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo+ लेकर आ रही है। यह स्मार्टफोन भी सबसे पहले चाइना में ही लॉन्च किया जाएगा जिससे जुड़ी सभी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च डिटेल
आईकू ज़ेड10 टर्बो प्लस 5जी फोन 7 अगस्त को लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी चीन में एक बड़े ईवेंट का आयोजन कर रही है जिसके मंच से नया आइकू मोबाइल टेक मंच पर पेश किया जाएगा। यह लॉन्च ईवेंट स्थानिय समयानुसार शाम के 7 बजे शुरू होगा। यह वक्त इंडिया में शाम के 4 बजकर 30 मिनट का होगा। iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च के साथ ही कंपनी अपने नए ईयरबड्स iQOO TWS Air 3 Pro को भी पेश करेगी। ये दोनों डिवाइस भारतीय बाजार में लाए जाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

iQOO Z10 Turbo+ स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की ओर से खुलासा कर दिया गया है कि आइकू ज़ेड10 टर्बो+ स्मार्टफोन पावरफुल MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। बताते चलें कि Z10 Turbo स्मार्टफोन मीडियाटेक के ही Dimensity 8400 चिपसेट और Z10 Turbo Pro Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर लाया गया था।
ताकतवर मोबाइल चिपसेट के साथ ही आइकू ज़ेड10 टर्बो+ में इन-बिल्ट Q2 gaming chip भी मिलेगा जो हैवी मोबाइल गेमिंग को स्मूथली हैंडल कर सकेगा। इस चिप के जरिये गेम खेलने के दौरान लेटेंसी कम होगी और इमेज अधिक क्लियर मिलेगी। यह अधिक पावर एफिशियंट होगा और नए आइकू फोन में 144fps पर PUBG Mobile खेला जा सकेगा।
कंपनी के अनुसार iQOO Z10 Turbo+ 5G फोन बेहद ही शक्तिशाली 8,000mAh battery पर लॉन्च किया जाएगा। आइकू का कहना है कि यह बड़ी बैटरी फुल चार्ज में 77 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने की क्षमता रखती है। कंपनी ने 100% बैटरी पर लगातार 20 घंटे तक Honor of Kings गेम खेले जाने का दावा किया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
आइकू ज़ेड10 टर्बो+ 5जी फोन में OLED पैनल पर फ्लैट स्क्रीन दी जाएगी जिसपर 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000nits ब्राइटनेस मिलेगी। ब्रांड की ओर से अनाउंस कर दिया गया है कि यह मोबाइल फोन चीन में तीन कलर्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिनमें Cloud Sea White, Desert Sand और Polar Grey शामिल होंगे।
आइकू ज़ेड10 टर्बो सीरीज
iQOO Z10 Turbo
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 प्रोसेसर के साथ ही इस फोन में 16GB RAM मिलती है। वहीं गेमिंग के लिए डेडिकेटेड Q1 चिप लगाई गई है। इस मोबाइल में 7000mm² Ice Dome VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी मिलता है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन तगड़ी 7,620mAh बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

iQOO Z10 Turbo में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच OLED स्क्रीन दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 5500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony LYT600 सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iQOO Z10 Turbo Pro
ज़ेड10 टर्बो प्रो दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो स्नेपड्रैगन 8एस जेन4 पर लॉन्च हुआ था। यह फोन में भी इन बिल्ट Q1 गेमिंग चिप लगाई है जिसके साथ 7000mm² Ice Dome VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट में 16GB RAM के साथ 512GB Storage दी गई है।

पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 7,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। iQOO Z10 Turbo Pro में 6.78-इंच OLED LTPS Huaxing C9+ डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 5500निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर औ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इंडिया में आइकू ज़ेड10 सीरीज
iQOO Z10 Lite
आइकू ज़ेड10 लाइट सस्ता 5जी फोन है जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये से शुरू होकर 12,999 रुपये तक जाती है। यह मोाबइल MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है और पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mAh Battery दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP बैक और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। iQOO Z10 Lite में 6.74-इंच की 90Hz LCD स्क्रीन मिलती है और इस मोबाइल की फुल डिटेल आप (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।
iQOO Z10x
यह फोन 6GB RAM के साथ 13,499 रुपये और 8GB RAM के साथ 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में भी पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,500mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह आइकू मोबाइल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर काम करता है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72-इंच FHD+ स्क्रीन दी गई है और फोटोग्राफी के लिए 50MP डुअल रियर व 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। iQOO Z10x की पूरी जानकारी (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।

iQOO Z10R
यह इंडिया में लॉन्च हुआ सीरीज का सबसे लेटेस्ट मॉडल है जिसकी कीमत 19,499 रुपये से शुरू होती है। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP IMX882 OIS सेंसर लगा है और फ्रंट पर 32MP Selfie कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6.77-इंच कर्व AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,700mAh बैटरी सपोर्ट करता है। मोबाइल की विस्तृत डिटेल (यहां क्लिक कर) पढ़ी जा सकती है।
iQOO Z10
अप्रैल में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 21,999 रुपये से 25,999 रुपये तक जाती है। यह उस वक्त इंडिया का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बनकर आया था जिसमें 7,300mAh Battery दी गई है। इसमें 90W FlashCharge तकनीक मिलती है। आइकू ज़ेड10 Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 32MP Selfie और 50MP डुअल बैक कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.77-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन सपोर्ट करता है और इस मोबाइल की फुल डिटेल (यहां क्लिक कर) पढ़ सकते हैं।









