8 हजार से कम का स्मार्टफोन Vivo Y04s हुआ ग्लोबली लॉन्च! इसमें है 6000mAh बैटरी और 6.74 इंच की बड़ी स्क्रीन

Join Us icon

टेक ब्रांड वीवो ने ग्लोबल मार्केट में एक सस्ता स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से Vivo Y04s लॉन्च कर दिया गया है जो MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड मजबूती और पावरफुल 6,000mAh battery के साथ आया है। यह 8 हजार से कम का विवो फोन है जो फिलहाल इंडोनेशियन मार्केट में उतारा गया है। नए वीवो वाई04एस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y04s प्राइस

वीवो वाई04एस स्मार्टफोन इंडोनेशिया में सिंगल मेमोरी वेरिएंट में लाया गया है। इस मोबाइल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत IDR 1,399,000 है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 7,440 रुपये के करीब है। यह सस्ता वीवो फोन विदेशी बाजार में Crystal Purple और Jade Green कलर में खरीदा जा सकता है। Vivo Y04s इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo Y04s स्पेसिफिकेशन

  • 6.74″ 90Hz Display
  • Unisoc T612 CPU
  • 4GB Extended RAM
  • 4GB RAM + 64GB Storage
  • 13MP Dual Rear Camera
  • 5MP Front Camera
  • 15W 6,000mAh Battery

वीवो वाई04एस 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली डिस्प्ले है जो LCD पैनल पर बनी है और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 570निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल TÜV Low Blue Light सर्टिफाइड है जो लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने से आंखों को होने वाले नुकसान को सीमित रखता है।

Vivo Y04s एंड्रॉयड 14 पर लाया गया है जो Funtouch OS 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक टी612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8 GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस स्मार्टफोन में LPDDR4X RAM के साथ eMMC 5.1 storage तकनीक ​मिलती है।

इंडोनेशिया में यह नया वीवो फोन 4जीबी रैम पर पेश किया गया है जिसके एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी भी दी गई है। यह तकनीक मोबाइल की फिजिकल रैम में 4जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 8GB RAM (4जीबी+4जीबी) की ताकत प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेेज बढ़ाने के लिए इसमें 1TB तक का मेमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

फोेटोग्राफी के लिए Vivo Y04s डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 13-मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी QVGA लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

पावर बैकअप के लिए नए वीवो स्मार्टफोन वाई04एस को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने 5 साल की बैटरी हेल्थ का दावा किया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 15वॉट FlashCharge तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.2 के साथ OTG का विकल्प भी मिलता है।

Vivo Y04s स्मार्टफोन की एक बड़ी खूबी फोन को प्राप्त MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन है। बता दें कि यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड फोन है जो इसे शॉक प्रूफ बनाता है। यानी इस मोबाइल की बॉडी इतनी मजबूत है कि हल्की फुल्की उंचाई से गिरने या जमीन से टकराने पर भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। वहीं पानी की फुहारों के बचाने के लिए इस IP64 रेटिंग दी गई है।

Vivo Y400 डिटेल्स

वीवो वाई400 इंडिया में पेश हुआ ब्रांड का सबसे नया स्मार्टफोन है। इस मोबाइल में 6.67-इंच की FHD+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits ब्राइटनेस मिलती है। यह स्मार्टफोन भी 6,000mAh Battery सपोर्ट करत है जो 4 साल की बैटरी लाइफ के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 100% चार्ज के बाद 61 घंटे तका म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है।

Vivo Y400 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX852 मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2MP Bokeh लेंस मौजूद है। यह Underwater Camera है जिससे पानी के अंदर भी फोटो खींची जा सकती है और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। मोबाइल को पानी में सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है।

गौरतलब है कि वीवो वाई400 को 3-लेयर वाटरप्रूफ फ्रेम पर डिजाइन किया गया है और कंपनी के अनुसार यह 30 मिनट तक 6 मीटर गहरे पानी में भी सेफ रह सकता है। यह Vivo AI Phone है जिसमें एआई ट्रांसक्रिप्ट, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन, एआई डाक्यूमेंट्स और लिंक टू विंडो सहित AI Imaging Studio, AI Erase 2.0 और Circle to Search जैसे फीचर्स मिलते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here