
OnePlus की अगली Ace सीरीज आने वाले महीनों में चीन में लॉन्च हो सकती है, जिसके बाद भारत सहित अन्य देशों में आने की संभावना है। हालांकि इसमें काफी वक्त बाकि है लेकिन इससे पहले ही OnePlus 15R के बारे में अहम डिटेल्स टिपस्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बताया जा रहा है कि यह नया हैंडसेट अपने पूर्व मॉडल OnePlus 13R की तुलना में कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आएगा। वहीं खबर यह भी है कि यह फोन चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 6 की रिब्रांडेड वर्जन होगा।आइए, आगे इसके लीक फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 15R स्पेसिफिकेशंस (लीक)
डिस्प्ले
टिप्स्टर Gadgetsdata के अनुसार OnePlus 15R में ग्राहकों को फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और इंडस्ट्री का बेस्ट 165Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इतना हाई रिफ्रेश रेट इसे गेमिंग के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन बना सकता है।
चिपसेट
परफॉर्मेंस के लिए आगामी OnePlus 15R या OnePlus Ace 6 में Qualcomm का तगड़ा Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है, यह फिलहाल सबसे तेज चिपसेट है। इस क्वालकॉम के प्रमुख मोबाइल प्लेटफॉर्म में कस्टम आठ-कोर सीपीयू, एक उन्नत एड्रेनो जीपीयू और एक शक्तिशाली हेक्सागोन एनपीयू मौजूद है।
बैटरी और फास्ट चार्जिंग
वनप्लस 13आर में 6,000mAh बैटरी दी गई थी जबकि आने वाला डिवाइस OnePlus 15R और भी बड़ी 7,000mAh बैटरी के साथ लंबा बैकअप दे सकता है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 80W या उससे अधिक की फास्ट चार्जिंग सुविधा दी जा सकती है।
कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो आगामी डिवाइस में प्राइमरी कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिए जा सकते हैं, जो 13R के समान रखे जा सकते हैं। हालांकि उम्मीद है कि कैमरा सेंसर में कुछ अपग्रेड मिल सकते हैं। जिससे फोटो और वीडियो क्वालिटी में पहले से अच्छा अनुभव मिल सके।
अन्य
लीक के अनुसार, OnePlus 15R का डिजाइन मेटल फ्रेम के साथ आने की बात कही गई है। फोन में IP68 + IP69 रेटिंग मिलने की जानकारी है। यह इसे डस्ट और पानी से ज्यादा बेहतर सुरक्षा देगा। वहीं, पिछले मॉडल OnePlus 13R में केवल IP65 रेटिंग ही दी गई थी। इसके अलावा डिवाइस में नया अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। जो पिछले ऑप्टिकल सेंसर की तुलना में ज्यादा फास्ट हो सकता है।
OnePlus Ace 6 (OnePlus 15R) :
✅ 1.5K 165Hz Flat OLED
✅ Ultrasonic FS
✅ Snapdragon 8 Elite
✅ Main + UW + Telephoto
✅ Bigger ~7000mAh+ battery
✅ Could get better IP68 / IP69 rating , Metal frame— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) July 30, 2025
OnePlus 15R लॉन्च टाइमलाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल चीन में कंपनी ने वनप्लस ऐस 5 सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। जिन्हें रिब्रांड करते हुए कंपनी ने ग्लोबली वनप्लस 13 और 13आर के रूप में जनवरी 2025 में लॉन्च किया था। इसी पैटर्न को देखते हुए लगता है कि पहले ऐस 6 सीरीज साल की आखिरी तिमाही में यानी दिसंबर तक चीन में एंट्री ले सकती है। जिसके बाद इस लाइनअप के रिब्रांड वर्जन वनप्लस 15आर और वनप्लस 15 को 2026 की शुरुआत तक ग्लोबली लाया जा सकता है।
OnePlus 15R कीमत (संभावित)
ऊपर बताए गए लीक स्पेसिफिकेशंस को देखकर लगता है कि सभी अपग्रेड्स के चलते वनप्लस ब्रांड 15R स्मार्टफोन की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी कर सकता है। यानी अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर OnePlus 13R फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 42,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। तो अगला मॉडल करीब 45 या 50 हजार रुपये तक आ सकता है। हालांकि नए डिवाइस की कीमत आने में वक्त लगेगा इससे पहले आइए आगे आपको पूर्व मॉडल OnePlus 13R की खूबियां बताते हैं।

OnePlus 13R स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: वनप्लस 13आर स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुलएचडी+ AMOLED LTPO 4.1 स्क्रीन दी गई है, जो 2780 x 1264 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। यह स्क्रीन 120Hz फ्लैक्सिबल रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट देती है। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें Gorilla Glass GG7i प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
परफॉर्मेंस: यह स्मार्टफोन एंड्राइड 15 आधारित OxygenOS 15.0 पर आया था। इसमें 4nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.27GHz से 3.3GHz तक की है। जबकि ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 750 GPU मौजूद है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 13आर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP LYT700 OIS मेन सेंसर (f/1.8 अपर्चर), 50MP टेलीफोटो लेंस (f/2.0 अपर्चर) और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP EIS सपोर्टेड फ्रंट कैमरा (f/2.4 अपर्चर) है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए OnePlus 13R में 6,000mAh की बैटरी है। इसे चार्ज करने के लिए 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग है, जो बैटरी को 20% से 100% मात्र 47 मिनट में चार्ज कर देती है।










