
itel अपने नए स्मार्टफोन itel Super 26 Ultra को लेकर चर्चा में है। क्योंकि यह डिवाइस FCC सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर लिस्ट हो गया है। जिससे इसके ग्लोबल बाजार में जल्द लॉन्च होने का संकेत मिला है। इसके साथ ही फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी अहम जानकारी भी सामने आई है। बता दें कि इससे इससे पहले भी यह फोन कुछ सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग साइट्स पर आ चुका है। आइए, आगे आगामी फोन से जुड़ी पूरी डिटेल्स जानते हैं।
itel Super 26 Ultra FCC लिस्टिंग
itel Super 26 Ultra को FCC सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर S688LN और FCC ID 2AJMN-S688LN के साथ देखा गया है। सर्टिफिकेशन के अनुसार यह डिवाइस 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इस आगामी स्मार्टफोन में 2G, 3G और 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ GPS, डुअल-बैंड WiFi (2.4GHz + 5GHz) और Bluetooth जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं।
itel Super 26 Ultra डिजाइन डिटेल्स एफसीसी
FCC में सामने आई स्कीमैटिक इमेज से पता चलता है कि itel Super 26 Ultra स्मार्टफोन में फ्लैट रियर पैनल, राउंडेड कॉर्नर और टॉप-लेफ्ट में पांच रिंग देखने को मिली हैं। माना जा रहा है कि इनमें कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैशलाइट लगे होंगे। जबकि राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन नजर आते हैं।
itel Super 26 Ultra लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)
itel Super 26 Ultra को लेकर अब तक आई लिस्टिंग्स के बाद उम्मीद है कि यह जल्द ही अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है। वहीं, लेटेस्ट लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि पहले यह अमेरिकी बाजार में उपलब्ध हो सकता है। जिसके बाद अन्य बाजारों में भी पेश किया जा सकता है।
itel Super 26 Ultra स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
आगामी आईटेल स्मार्टफोन में Unisoc T8300 प्रोसेसर के साथ ARM Mali-G57 GPU दिया जा सकता है। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। इसमें पावर के लिए इसमें 5850mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।
itel Super 26 Ultra कीमत (संभावित)
itel के पूर्व में आए मॉडल को देखते हुए लगता है कि यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। हमारा अनुमान है कि इसकी कीमत 15,000 से 18,000 रुपये के बीच रह सकती है। हालांकि देखना होगा की ब्रांड इसे लेकर कब तक कोई आधिकारिक ऐलान करता है। तब तक आइए आगे आपको पूर्व में आए itel S25 Ultra के बारे में जानकारी देते हैं।

itel S25 Ultra स्पेसिफिकेशंस और प्राइस
itel S25 Ultra बीते साल 2024 में ग्लोबली लॉन्च हुआ था। इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज था। इसकी कीमत 10,999 फिलीपीन पीसो यानी इंडियन करंसी अनुसार करीब 15,880 रुपये थी। वहीं, फोन की खूबियां आगे दी गई हैं:
- डिस्प्ले: आइटेल एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन 2436 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल स्क्रीन से लैस है। यह डिस्प्ले 3डी कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बना है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग Gorilla Glass 7i लगा है।
- परफॉर्मेंस: प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक का टाइगर टी620 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है जो 1.8GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
- मेमोरी: आइटेल एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 8जीबी रैम, 8जीबी एक्सटेंडेड रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें LPDDR4x RAM + UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए itel S25 Ultra ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ एक माइक्रो लेंस तथा एक अन्य थर्ड सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- बैटरी: पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
- अन्य फीचर्स: itel S25 Ultra में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ NFC सपोर्ट है। यह IP64 डस्ट व स्पलैश प्रूफिंग रेटिंग वाला है। इसमें AI Assistant, IR blaster और DTS साउंड स्पीकर्स भी मौजूद हैं।
See All Competitors













