Vivo T4R 5G की सेल शुरू, मिल रहा है सस्ता, जानें ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

Vivo ने बीते 31 जुलाई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4R 5G लॉन्च किया है, जिसमें 6.77-इंच की AMOLED स्क्रीन और IP68 व IP69 रेटिंग्स जैसे कई प्रीमियम फीचर्स हैं। इस मोबाइल की सेल आज से Flipkart पर शुरू हो गई है जहां यूजर्स को बेहतर डिस्काउंट्स, ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस के साथ कम कीमत में फोन लेना का मौका है। ऐसे में यदि आप बजट में एक दमदार 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह डिवाइस अच्छा साबित हो सकता है। आइए, आगे आपको Vivo T4R 5G के प्राइस, ऑफर्स और खूबियाें के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Vivo T4R 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो चुकी है। इस सेल में ग्राहकों को HDFC और AXIS बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी या फिर 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। यही नहीं इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI, Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक और BHIM App से पेमेंट पर 30 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है। वहीं, कीमत की बात करें तो आप वैरियंट के हिसाब से डिटेल्स नीचे देख सकते हैं…

  • 8GB रैम +128GB स्टोरेज: 19,499 रुपये
  • 8GB रैम +256GB स्टोरेज: 21,499 रुपये
  • 12GB रैम+256GB स्टोरेज: 23,499 रुपये

Vivo T4R स्मार्टफोन में 6.77-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल का है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, P3 वाइड कलर गमट, HDR10+, 300Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 1.07 बिलियन कलर्स तकनीक की सुविधा है। डिवाइस को MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से पावर मिलती है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मौजूद है। जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस मिल जाएगा।

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50MP (Sony IMX882) OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा और 2MP बोकेह लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन फ्रंट और बैक दोनों कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट से लैस ऱखा गया है। वीवो के इस नए मोबाइल में 5,700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लंबे समय तक बैकअप देने वाली बैटरी है। साथ ही जल्दी चार्ज भी हो जाती है।

Vivo T4R 5G को IP68 और IP69 रेटिंग्स मिली हैं, जिससे यह डिवाइस धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। इसमें AI Documents, Circle to Search, AI Note Assist, AI Screen Translation, AI Transcript Assist, AI Erase 2.0 और Photo Enhance जैसे कई AI फीचर्स दिए गए हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Vivo T4R 5G फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इसके साथ कंपनी दो साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट देगी।

Vivo T4R 5G इस सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स देने वाला दमदार फोन लग रहा है। इसमें AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, AI फीचर्स, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, बड़ी बैटरी और IP68/IP69 रेटिंग्स जैसे फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं। इस फोन से आप आप गेमिंग, फोटोग्राफी या रोजमर्रा के हर काम को आसानी से कर पाएंगे। इसलिए अगर आपका बजट कम है और नया फोन देख रहे हैं तो इसे विकल्प बनाया जा सकता है।

ब्रांड ने Vivo T4R 5G को बजट सेगमेंट में उतारा है, जिसकी वजह से यह iQOO, Samsung और OPPO के मोबाइल से मुकाबला करेगा। यहां Vivo की रणनीति साफ है कि वह कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स प्रदान कर रहा है। जिससे उन ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके जो बजट में फ्लैगशिप फोन जैसा अनुभव चाहते हैं।

यदि आप ऐसे फोन की तलाश में हैं जिसमें स्टाइलिश डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिस्प्ले और बेहतर कैमरा हो तो Vivo T4R 5G अच्छा विकल्प है। यह कम कीमत के हिसाब से बेहतरीन वैल्यू देता है।

Vivo T4R 5G के विकल्प के रूप में स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आप iQOO Z10R 5G, Samsung Galaxy M36 और OPPO K13 को भी ले सकते हैं। ये भी 20 हजार रुपये से कम में अच्छे हैं। iQOO Z10R 5G डिवाइस में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर, चिपसेट, 8GB रैम, 50MP कैमरा और 5700mAh बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy M36 फोन 6.7 इंच सुपर AMOLED स्क्रीन, Exynos 1380 प्रोसेसर, 6GB/8GB रैम, 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस है। OPPO K13 मोबाइल में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, 8GB रैम, 50MP डुअल कैमरा और 7000mAh बैटरी मौजूद है।

Vivo T4R 5G मिड-रेंज में बढ़िया फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस देने वाला स्मार्टफोन लग रहा है। इसका क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, IP68/IP69 रेटिंग, AI फीचर्स, बड़ी बैटरी और 4K वीडियो सपोर्ट इसे अपनी कीमत के हिसाब से अलग दर्शा रहा है। उम्मीद है कि अगर आप इसे खरीदेंगे तो आपको निराशा नहीं होगी।


Vivo T4R 256GB Price
Rs. 23,299
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here