
Infinix GT 30 Pro हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ था और आज कंपनी ने इसका ‘नॉन-प्रो’ मॉडल Infinix GT 30 भी इंडियन मार्केट में उतार दिया है। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 19,499 रुपये से शुरू होती है। मोबाइल गेमिंग का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए इसमें Should Triggers लगाए हैं जो किसी गेमिंग कंसोल या जॉयस्टिक वाला अहसास दिलाने की कोशिश करेंगे। इनफिनिक्स जीटी 30 5जी फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
कीमत की बात पहले करें तो Infinix GT 30 8GB RAM वाला 5G फोन है जो इंडिया में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 19,499 रुपये है और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 20,999 रुपये है। फोन की सेल 11 अगस्त से शुरु होगी जिसे Pulse Green, Blade White और Cyber Blue कलर में खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक कार्ड के जरिये इसपर 1,500 रुपये की छूट भी पाई जा सकेगी।

Infinix GT 30 5G फोन में भी यूजर्स को सीरीज के ‘प्रो’ मॉडल की ही तरह Cyber Mecha Design 2.0 देखने को मिलेगा जिसमें कई कस्टमाइजेबल LED लाइट लगाई गई है। इस गेमिंग फोन में BGMI 90FPS पर खेला जा सकेगा। यह मोबाइल XBoost AI फीचर के साथ आता है जिसमें यूजर्स को मैजिक वॉइस चेंजर सहित Esports Mode मोड मिलेगा।
यह स्मार्टफोन 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर लाया गया है जिसने 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 7,27,195 AnTuTu score अचीव किया है। वहीं वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी के साथ इसे 16GB RAM की ताकत दी जा सकती है। इनफिनिक्स जीटी30 में LPDDR5X RAM तकनीक दी गई है जो फोन में मल्टी टास्टिंग को स्मूथ बनाने में मदद करती है। वहीं डिवाइस को ठंडा रखने के लिए कंपनी ने इसमें 6 Layer VC Cooling System भी लगाया है।
यह नया इनफिनिक्स 5जी फोन 1224 x 2720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह LTPS AMOLED स्क्रीन है जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर कोर्निंग गोरिल्ला Glass 7i की लेयर चढ़ाई गई है। फोन में मौजूद हाई रिफ्रेश रेट और निट्स ब्राइटनेस के चलते इसपर स्मूथ फ्रेम रेट मिलेगी और मोबाइल को धूप में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 13MP Selfie सेंसर लगाया गया है। मोबाइल यूजर इनफिनिक्स जीटी 30 5जी फोन के बैक और फ्रंट दोनों कैमरा से 4K Video रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस फोन में 5500mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग और 10W reverse चार्जिंग भी मिलती है।

अगर आप BGMI या मोबाइल गेमिंग का शौक रखते हैं और 20 हजार तक की रेंज में कोई स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Infinix GT 30 आपको पसंद आ सकता है। फोन में दिए गए डेडिकेटेड गेमिंग फीचर्स और प्रोसेसर इसमें स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकते हैं। 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन भी बेहतर विजुअल ग्राफिक्स में मदद करेगी। लंबे गेमिंग सेशन के बाद फोन में लगी 5,500एमएएच कितना टिक पाएगी यह देखना दिलचस्प होगा। अगर अधिक बड़ी बैटरी दी जाती तो इसे और बेहतर कहा जा सकता था।
इनफिनिक्स जीटी 30 से सिर्फ 1 हजार रुपये अधिक में Vivo T4 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो GT 30 में महसूस होने वाली सभी कमियों को दूर कर सकता है। वीवो फोन में अधिक एनटूटू स्कोर वाला Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ ताकतवर 7,300mAh Battery और 5000nits ब्राइटनेस दी गई है। वहीं इनफिनिक्स जीटी 30 से कम रेट पर Moto G86 Power स्मार्टफोन समान मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ बड़ी 6,720mAh बैटरी देता है।










