20 अगस्त को भारत में लॉन्च होंगे realme P4 Pro और realme P4, कंफर्म हुए प्रमुख स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

रियलमी ने भारत में अपनी नई realme P4 सीरीज के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। इसमें realme P4 Pro और realme P4 पेश होंगे। कंपनी ने इसे लेकर अपनी वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव की है। जहां लॉन्च डेट, प्रमुख स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन और प्राइस रेंज भी शेयर की गई है। यह फोंस मिड-रेंज सेगमेंट में हाई-परफॉर्मेंस और विज़ुअल क्वालिटी के कॉम्बिनेशन के साथ। आइए, आगे आपको पी-4 लाइनअप से जुड़ी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

realme P4 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन realme P4 Pro और realme P4 5G 20 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किए जाएंगे। डिजाइन के मामले में realme P4 Pro में “Living Nature” डिजाइन मिलने की पुष्टि हुई है। जिसमें प्रीमियम टेक-वूड मैटेरियल का उपयोग किया जाएगा। यह Birch Wood, Dark Oak Wood और Midnight Ivy जैसे तीन कलर्स में आएगा। वहीं, realme P4 में “Metal Heart” डिजाइन होगा। जो मेटलिक लाइंस और एक्सपोज्ड स्क्रू डिटेल के साथ Steel Grey, Engine Blue और Forge Red कलर ऑप्शन में पेश होगा।

realme P4 Pro उन यूजर्स को टारगेट कर लाया जा सकता है जो हाई-फ्रेमरेट गेमिंग और एडवांस विज़ुअल प्रोसेसिंग को पसंद करते हैं जबकि realme P4 ऐसे ग्राहकों के लिए आ सकता है जो मिड-रेंज बजट में अच्छी परफॉर्मेंस चाहते हैं। उम्मीद है कि ब्रांड यह सीरीज खास तौर पर उन लोगों के लिए ला रहा है जो लंबे समय तक बिना लैग के गेम खेलने और और दमदार डिस्प्ले अनुभव पसंद करते हैं।

कीमत की रेंज को लेकर आधिकारिक साइट पर जानकारी में बताया गया है कि realme P4 Pro की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है और इसमें ग्राफिक चिप भी मिलेगी। वहीं, realme P4 की प्राइस रेंज अभी नहीं बताई गई है लेकिन हमारा अनुमान है कि यह 20,000 से 22,000 रुपये के बीच आ सकता है।

स्पेसिफिकेशंस में realme P4 Pro में डुअल-चिप आर्किटेक्चर मिलने की पुष्टि की गई है। यह Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ Pixelworks X7 Gen 2 विज़ुअल प्रोसेसर वाला होगा। यह कॉन्फिग्रेशन 144FPS गेमप्ले, 1.5K रिजॉल्यूशन अपस्केलिंग और AI Hyper Clarity, AI Hyper Motion, तथा AI Always-On HDR जैसे कई फीचर्स सपोर्ट करेगा। वहीं, realme P4 में Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट मिलने की बात कही गई है। इसके साथ Pixelworks विज़ुअल प्रोसेसर दिया जा सकता है। जो स्मूद फ्रेम रेट और बेहतर विज़ुअल क्वालिटी दे सकता है।

माइक्रोसाइट में यह भी कंफर्म हुआ है कि प्रो डिवाइस में 7000एमएएच की बड़ी बैटरी प्रदान की जाएगी। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 80 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड मिलने की जानकारी दी गई है। डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन को लेकर माइक्रोसाइट में गया है कि प्रो मोबाइल में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। इस पर 6500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, एसडीआर10 प्लस और 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिल जाएगा।

लीक के अनुसार दोनों मॉडल्स में AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। कैमरा सेटअप में P4 Pro में OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा और P4 में 64MP का सेंसर मिलने की संभावना है।

पिछले मॉडल की तुलना में P4 सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव डुअल-चिप स्ट्रक्चर और Pixelworks विज़ुअल प्रोसेसर का इंटिग्रेशन हो सकता है। जो गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को अगले लेवल पर ले जा सकता है। डिजाइन और मटेरियल क्वालिटी भी पिछली जनरेशन से ज्यादा प्रीमियम लग रही है।

यदि आपको हाई-फ्रेमरेट गेमिंग, एडवांस विज़ुअल क्वालिटी और अच्छा डिजाइन चाहिए तो P4 Pro बेहतर हो सकता है, लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा कम है और फिर भी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो P4 वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बन सकता है। हालांकि, Pixelworks चिप के फायदों का असल अनुभव लॉन्च के बाद ही सही तरीके से पता चल पाएगा। इसके अलावा अन्य स्पेक्स आने के बाद ही हम आपको सही सुझाव दे पाएंगे।

कुल मिलाकर देखा जाए तो realme P4 सीरीज का लॉन्च गेमर्स के लिए दिलचस्प हो सकता है। यदि आप भी इस लाइनअप का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको 20 अगस्त के लॉन्च पर नए पोस्ट के साथ पूरा अपडेट देंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here