
POCO M7 Plus 5G भारत में 13 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद अब सेल के लिए उपलब्ध है। इस नए बजट 5G स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। फोन को खरीदने पर ग्राहकों को कई आकर्षक लॉन्च ऑफर दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि डिवाइस की कीमत मात्र 12,999 रुपये पड़ेगी और इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी, 144Hz तक का रिफ्रेश रेट तक वाला डिस्प्ले, Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट, 50MP का AI कैमरा जैसी कई खूबियां मिल जाएंगी। आइए, आगे ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से जानते हैं।
कीमत की बात करें तो POCO M7 Plus 5G का 6GB+128GB मॉडल 13,999 रुपये और 8GB+128GB मॉडल 14,999 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप ICICI, SBI या HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा या फिर एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। वहीं, जो यूजर्स एक बार में पेमेंट नहीं करना चाहते उनके लिए कंपनी ने 3 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी दे रही है। यानी डिस्काउंट ऑफर के बाद आप फोन को क्रमशः 12,999 और 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

डिस्प्ले की बात करें तो POCO M7 Plus 5G में 6.9-इंच का बड़ा FHD+ पैनल दिया गया है। इस पर 2340×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz तक का हाई रिफ्रेश रेट और 288Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिल जाता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस भी अच्छी है, क्योंकि इसमें 700 निट्स की टिपिकल और 850 निट्स की हाई ब्राइटनेस क्षमता है। इसके अलावा यह TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो ब्लू लाइट को कम करता है और फ्लिकर-फ्री तथा सर्केडियन फ्रेंडली डिस्प्ले का एक्सपीरियंस दे सकता है। इस वजह से कंटेंट देखने या गेमिंग करने पर आंखों पर कम दबाव पड़ता है।
डिजाइन की बात करें तो POCO M7 Plus 5G में प्लास्टिक बैक पैनल दिया गया है। इसकी मोटाई 8.4mm और वजन 217 ग्राम है, जबकि डायमेंशन 169.48mm x 80.45mm x 8.40mm है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54/IP64 रेटिंग और मोनो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.1 और Wi-Fi 5 का सपोर्ट है।
परफॉर्मेंस के लिए POCO M7 Plus 5G में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें 2x Cortex-A78 कोर 2.3GHz क्लॉक स्पीड पर और 6x Cortex-A55 कोर 1.95GHz क्लॉक स्पीड पर रन करते हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 619 GPU मौजूद है, जो 900MHz तक की क्लॉक स्पीड सपोर्ट से लैस है। फोन में गेमिंग और हैवी यूज के दौरान हीटिंग कम करने के लिए 9178mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें UFS 2.2 स्टोरेज और LPDDR4X रैम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही टर्बो RAM तकनीक भी है जिससे फिजिकल रैम के साथ 16GB तक वर्चुअल RAM का उपयोग किया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 50MP का AI कैमरा दिया है, जो F1.8 अपर्चर, 2x इन-सेंसर जूम, डायनेमिक शॉट और ऑटो नाइट मोड जैसे फीचर्स सपोर्ट के साथ आता है। यह 1080p पर 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा है। जिसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, टाइम-लैप्स सेल्फी और 1080p 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 7000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर लंबा बैकअप दे सकती है। इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी है।
बाजार में POCO M7 Plus 5G का मुकाबला Xiaomi Redmi Note 14 SE, Redmi Note 14 5G और iQOO Z10x जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। इनमें से Redmi Note 14 सीरीज के फोंस डिजाइन, परफॉरमेंस और कैमरा बढ़िया प्रदान कर सकते हैं। वहीं, iQOO Z10x बेहतर गेमिंग अनुभव भी दे सकता है।
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जो 13,000 रुपये से कम के बजट में बड़ी बैटरी, स्मूद डिस्प्ले और अच्छा सॉफ्टवेयर अनुभव दे तो POCO M7 Plus 5G आपके लिए सही साबित हो सकता है। हालांकि कैमरा परफॉर्मेंस में यह कुछ हद तक बेसिक लग सकता है। वहीं, जिन यूजर्स को गेमिंग और हाई परफॉरमेंस चाहिए वे अन्य मिड रेंज विकल्प भी देख सकते हैं।










