8 हजार से कम का 5G फोन! इसमें मिलेगी 5160mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 120Hz स्क्रीन

Join Us icon

शाओमी सब-ब्रांड रेडमी ने पिछले साल अपना सस्ता 5जी फोन Redmi A4 5G इंडिया में लॉन्च किया था। यह मोबाइल 10 हजार से कम कीमत पर लाया गया था जिसे अब 8 हजार रुपये से कम प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस लो बजट रेडमी 5जी फोन पर 700 रुपये तक का डिस्कांउट मिल रहा है और मोबाइल के सभी मेमोरी वेरिएंट को छूट के साथ परचेज किया जा सकता है। ऑफर के तहत रेडमी ए4 5जी फोन सिर्फ 7,999 रुपये में बिक रहा है और इस डिस्काउंट के लिए किसी ​बैंक क्रेडिट कार्ड की भी जरूरत नहीं है।

Redmi A4 5Gलॉन्च प्राइस सेलिंग प्राइसडिस्काउंट
4GB RAM + 64GB Storage₹8,499₹7,999₹500
4GB RAM + 128GB Storage₹9,499₹8,799₹700
6GB RAM + 128GB Storage₹9,999₹9,799₹200

रेडमी ए4 5जी फोन शॉपिंग साइट अमेजन पर डिस्काउंट के साथ बिक रहा है। ऑफर के साथ यह 8 हजार से कम का 5जी फोन सिर्फ 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सबसे अधिक डिस्काउंट मोबाइल के 4जीबी रैम + 128जीबी मेमोरी वेरिएंट पर मिल रहा है और इसे 8,799 रुपये में परचेज किया जा सकता है। छूट के साथ 6जीबी रैम वाला 5जी फोन केवल 9,799 रुपये में सेल के लिए लिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि अमेजन इस फोन का 1 रुपया का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। यह सस्ता 5जी फोन खरीदने के लिए या डील की डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक) करें।

रेडमी ए4 5जी क्वालकॉम के Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला मोबाइल फोन है। 91मोबाइल्स की ​टेस्टिंग में यह 381047 AnTuTu score अचीव कर चुका है। यह स्मार्टफोन वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम जोड़कर इसे डबल पावर 12GB RAM (6जीबी+6जीबी) देती है।

फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगाया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,160mAh बैटरी दी गई है। Redmi A4 5G फोन 1640 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.68-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 600nits ब्राइटनेस मिलती है।

ऐसे लोग जो स्मार्टफोन का अधिकांश इस्तेमाल उसमें वीडियोज़ इत्यादि देखने के लिए करते हैं और मोबाइल गेमिंग का शौक नहीं रखते हैं, उनके लिए रेडमी ए4 5जी फोन बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसमें 7 5G Bands दिए गए हैं जो सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क पर फास्ट इंटरनेट चला सकते हैं। फोन की बड़ी स्क्रीन कंटेंट देखने में सुविधा प्रदान करेगी और इसे प्राप्त blue light आई प्रोटेक्शन के चलते आंखों को ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा। यह सस्ता 5जी फोन कंटेंट देखने के लिए बना है, इससे परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।

10 हजार से कम का 5जी फोन खरीदना चाहते हैं तो इस रेंज में लेटेस्ट मोबाइल Tecno Spark G0 5G 6,000mAh बैटरी प्रदान करता है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। इसी तरह इंडियन कंपनी का मोबाइल Lava Blaze Dragon लो बजट सेगमेंट में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर की पावर प्रदान करता है। वहीं 10 हजार से सस्ता 5जी फोन iQOO Z10 Lite यूजर्स को 1000nits ब्राइटनेस वाली स्क्रीन के साथ तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी देता है।

Xiaomi Redmi A4 Price
Rs. 7,995
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here