
टेक दिग्गज गूगल ने आज अपनी मोबाइल तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नई ‘पिक्सल 10’ सीरीज को पेश कर दिया है। इस सीरीज के तहत Google Pixel 10 सहित Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और मुड़ने वाला फोन Pixel 10 Pro Fold लाया गया है। पिक्सल 10 की डिटेल्स यहां और पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की डिटेल्स यहां क्लिक कर देख सकते हैं। वहीं गूगल पिक्सल 10 प्रो और 10 प्रो एक्सएल की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे पढ़ी जा सकती है।
ये दोनों 16GB RAM वाले 5G फोन हैं। Google Pixel 10 Pro को 1,09,999 रुपये में इंडिया में लॉन्च किया गया है जिसमें 256GB स्टोरेज मिलती है। Google Pixel 10 Pro XL को भारत में 256GB स्टोरेज के साथ 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,39,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।
![]()
पिक्सल 10 प्रो और 10 प्रो एक्सएल को Google Tensor G5 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 2.4GHz से लेकर 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर करने की क्षमता रखता है। ये गूगल के स्मार्टफोन Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसेर से लैस किए गए हैं। स्मूथ मल्टी टास्किंग के लिए Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में 16GB RAM दी गई है।
ये दोनों गूगल पिक्सल स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बनाए गए हैं। पिक्सल 10 प्रो में जहां 1280 x 2856 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है वहीं पिक्सल 10 प्रो एक्सएल 1344 x 2992 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है।
पिक्सल स्मार्टफोंस की स्क्रीन LTPO OLED पैनल पर बनाई गई है जिसे कंपनी ने Super Actua डिस्प्ले का नाम दिया है। बताते चलें कि 10 Pro में 495पीपीआई और 10 Pro XL में 486पीपीआई का सपोर्ट मिलता है। ये दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits पीक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करते हैं और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 तकनीक से लैस हैं।
![]()
फोटोग्राफी के लिए गूगल पिक्सल 10 प्रो और 10 प्रो एक्सएल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। इनके बैक पैनल पर एफ/1.68 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Octa PD wide कैमरा दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल ultrawide एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल telephoto सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।
Pixel 10 Pro और 10 Pro XL स्मार्टफोन 5x ऑप्टिकल ज़ूम से लेकर 100x तक की ज़ूम पावर से लैस हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन नए गूगल स्मार्टफोन में 42 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर सपोर्ट करता है।
पावर बैकअप के लिए गूगल पिक्सल 10 प्रो को जहां 4,870mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है वहीं पिक्सल 10 प्रो एक्सएल 5,200mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ है। कंपनी का दावा है कि ये मोबाइल फुल चार्ज में 24 घंटे से भी अधिक का बैकअप दे सकते हैं और एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड के तहत 100 घंटे तक का बैकअप टाइम दे सकते हैं।
![]()
बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए पिक्सल 10 प्रो में जहां 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है वहीं पिक्सल 10 प्रो एक्सएल को 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इन दोनों मोबाइल में Pixelsnap वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। प्रो मॉडल में 15W तो प्रो एक्सएल मॉडल में 25W चार्जिंग दी गई है।
गूगल पिक्सल 10 प्रो और पिक्सल 10 प्रो एक्सएल लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 पर लॉन्च हुए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन 7 साल की ओएस और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आए हैं जो इन्हें अभी से ही एंड्रॉयड 23 के लिए तैयार बनाती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस इन स्मार्टफोंस में Gemini Live, Wi-Fi 7 और Bluetooth 6 सहित NFC का सपोर्ट दिया गया है। वहीं पानी व धूल से मोबाइल सेफ रखने के लिए इन्हें IP68 सर्टिफाइड बनाया गया है।









