8GB के रेट पर मिल रहा यह 12GB RAM वाला 5G फोन! 7300mAh बैटरी वाले मोबाइल पर आया तगड़ा डिस्काउंट

Join Us icon

वीवो ने अनाउंस कर दिया है कि वह आने वाली 26 अगस्त को Vivo T4 Pro 5G फोन इंडिया में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन के मार्केट में आने से पहले ही कंपनी ने इसी सीरीज के 7,300mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन Vivo T4 5G पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है। बैंक डिस्काउंट के साथ यह वीवो 5जी फोन अब 20 हजार रुपये से कम कीमत पर सेल के​ लिए उपलब्ध हो गया है। वीवो टी4 5जी फोन पर मिल रहे ऑफर की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

वीवो टी4 5जी फोन 2,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी ने मोबाइल के सभी वेरिएंट्स पर यह डिस्काउंट जारी किया है जो बैंक कार्ड्स के जरिये प्राप्त होगा। वीवो इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 बैंकों की लिस्ट जारी की गई जिनके डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इन बैंक्स में Federal, SBI, Axis, IDFC, HDFC, Indusind, Kotak, BOB, SCB, ICICI, RBL, HSBC, Yes, IDBI और AU Small finance Bank सहित OneCard शामिल है।

Vivo T4 5Gलॉन्च प्राइसडिस्काउंटइफेक्टिव प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage₹21,999₹2,000₹19,999
8GB RAM + 256GB Storage₹23,999₹2,000₹21,999
12GB RAM + 256GB Storage₹25,999₹2,000₹23,999

देखा जाए तो डिस्काउंट मिलाकर इस 8जीबी रैम वाले 5जी फोन के 256GB मेमोरी वेरिएंट को अब 128GB मेमोरी के रेट पर ही खरीदा जा सकता है। इसी तरह यह वीवो का 12GB RAM 5G फोन अब 8GB RAM मॉडल के प्राइस पर ही पाया जा सकता है। कंपनी वेबसाइट से फोन खरीदने या ऑफर की डिटेल्स पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)

Vivo T4 5G फोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें दी गई पावरफुल 7,300mAh बैटरी है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 18 घंटे, 1 मिनट PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है जो इंडियन मार्केट में मौजूद सेगमेंट के किसी भी दूसरे फोन में अब तक नहीं आया है। यानी बड़ी बैटरी और तगड़े बैकअप वाला फोन ढूंढ रहे हैं तो वीवो टी4 आपके काम आ सकता है।

बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसने फोन को 45 मिनट में 20% से 100% फुल चार्ज कर दिखाया था। अन्य स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र करें तो यह मोबाइल Snapdragon 7s Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo T4 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो का 5जी फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। बताते चलें कि यह मोबाइल IP65 सर्टिफाइड है जो पानी व धूल से बचाने में मदद करता है।

vivo-t4-5g-specs-flipkart-microsite-details

वीवो टी4 5जी फोन में 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ ​डिस्प्ले दी गई है जो AMOLED पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट व 5000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। अगर आप बड़ी और ब्राइट स्क्रीन वाले मोबाइल पसंद करते हैं तो यह वीवो फोन आपको पसंद आ सकता है। धूप में भी डिस्प्ले पर मौजूद कंटेंट को आसानी से देखा जा सकेगा।

इसी रेंज में 6,600mAh बैटरी वाला Honor X9c और वीवो टी4 का ही आइडेंटिकल ट्विन iQOO Z10 भी आप अपनी ब्रांड प्रेफरेंस के हिसाब से चुन सकते हैं। वहीं 19,999 रुपये में बिक रहा realme Narzo 80 Pro भी आपके काम का सकता है जिसमें Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ 4500nits ब्राइटनेस वाली AMOLED स्क्रीन दी गई है।

Vivo T4 Price
Rs. 21,042
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here