
वीवो (Vivo) ने हाल ही में भारतीय बाजार में वीवो V60 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब खबर है कि कंपनी वीवो वी60 लाइट (Vivo V60 Lite) के 4G और 5G वर्जन पर काम कर रही है। फोन के 4जी और 5जी के मॉडल नंबर V2530 और V2529 हैं। अब इस फोन के दोनों वर्जन को अब गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे इनके प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि गीकबेंच से पहले Vivo V60 Lite 4G मॉडल को SDPPI, CQC, EEC और TKDN सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था और वहीं Vivo V60 Lite 5G को SIRIM, Nemko, EEC और IMDA साइट पर स्पॉट किया गया था।

वीवो V2530 फोन की बात करें, तो यह वीवो V60 लाइट 4G के नाम से बाजार में आ सकता है। इसमें क्वालकॉम प्रोसेसर होगा। इसमें चार कोर 1.90GHz और चार कोर 2.80GHz की स्पीड के साथ हैं और Adreno 610 GPU है। ऐसा लगता है कि यह स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर हो सकता है।
इस फोन में 8GB रैम और एंड्रॉयड 15 है। गीकबेंच टेस्ट में इसने सिंगल-कोर में 467 और मल्टी-कोर में 1536 अंक हासिल किए। यह फोन इंडोनेशिया (SDPPI), चीन (CQC) और यूरोप (EEC) जैसे प्लेटफॉर्म से सर्टिफिकेशन ले चुका है। CQC लिस्टिंग से पता चला है कि यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बाकी स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं।

अगर अगर वीवो V60 लाइट 5जी को देखें, तो इसका मॉडल नंबर V2529 है और इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर हो सकता है। इसमें चार कोर 2.0GHz, चार कोर 2.50GHz और Mali-G615 MC2 GPU है। यह डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर हो सकता है।
इस फोन में भी 8GB रैम और एंड्रॉयड 15 ओएस हो सकता है। गीकबेंच टेस्ट में इसने सिंगल-कोर में 939 और मल्टी-कोर में 2527 अंक बनाए। यह फोन मलेशिया (SIRIM), यूरोप (EEC) और नेमको से सर्टिफिकेशन ले चुका है, लेकिन इनसे और कोई स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।
वीवो ने हाल ही में भारतीय बाजार में Vivo V60 5G लॉन्च किया है। फोन में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 1080×2392 px (FHD+) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ फोन में 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज (नॉन-एक्सपैंडेबल) है।
इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल जूम तक) है, वहीं फ्रंट में 50MP वाइड एंगल लेंस है। बैटरी की बात करें, तो फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फ्लैश चार्जिंग और USB Type-C पोर्ट के साथ आती है। यह Android v15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है और 5G सपोर्ट, डुअल नैनो सिम, IP68/IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुविधाएं हैं।
सोर्स









