
Honor ने होम मार्केट चीन में अपनी प्ले सीरीज का नया मोबाइल Honor Play 70m Plus 5G उतार दिया है यह इसी महीने की शरुआत में लॉन्च हुए Honor Play 70 Plus जैसा ही लगता है। दिलचस्प बात यह है कि खूबियां भी समान रखी गई हैं। जिसमें 6.77-इंच का TFT LCD HD+ डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, 12जीबी रैम, 50MP कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। आइए, आगे आपको Play 70m Plus 5G की सभी डिटेल्स देते हैं।
Honor Play 70m Plus 5G फोन 12GB+256GB और 12GB+512GB वैरियंट में चीन में लॉन्च हुआ है। इसका बेस मॉडल 1,599 युआन यानी इंडियन करेंसी अनुसार लगभग 18,400 रुपये और टॉप मॉडल 12GB+512GB वैरियंट 1,799 युआन यानी करीब लगभग 20,700 रुपये का है। यह फोन Honor China की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है, लेकिन इसकी सेल डेट अभी सामने नहीं आई है। कलर्स की बात करें तो Honor Play 70m Plus मोबाइल Phantom Night Black और Jade Dragon Snow जैसे दो रंगों में लॉन्च किया गया है।
खूबियों के मामले में Honor Play 70m Plus 5G में 6.77-इंच का TFT LCD HD+ डिस्प्ले 1610×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ लाया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। डिस्प्ले में आई-प्रोटेक्शन मोड और मजबूती के लिए एलुमिनोसिलिकेट ग्लास लगाया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 और ग्राफिक्स के लिए Adreno A619 GPU मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह फोन Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0 पर काम करता है। इसमें फेस अनलॉक, ऐप क्लोनिंग, ई-बुक मोड, स्मार्ट कैप्सूल और नकल स्क्रीनशॉट जैसी कई सुविधाएं मिल जाएंगी।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो f/1.8 अपर्चर, 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग और 8x डिजिटल जूम सपोर्ट कर सकता है। वहीं, फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है, जो जेस्चर और वॉयस एक्टिवेटेड मोड के साथ 1080P वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स के रूप में स्टेरियो स्पीकर्स, NFC, Bluetooth 5.1, USB Type-C पोर्ट, डुअल नैनो-SIM स्लॉट, 4×4 MIMO एंटीना और GPS, GLONASS, Galileo, BeiDou जैसी मल्टी-GNSS पोजिशनिंग शामिल की गई हैं।
Honor Play 70m Plus के बारे में जानकर साफ लग रहा है कि यह इसी महीने आए Play 70 Plus का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इसे अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के तहत नए नाम के साथ लाई है। कीमत थोड़ी ज्यादा होने के बावजूद फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है। ऐसे में अगर आप चीन में है और आपको सस्ते में Play 70 Plus मिल रहा है तो वही ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है। वहीं, भारत में ये आएगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। यदि कंपटीशन की बात करें तो Play 70m Plus अन्य ब्रांड्स के OPPO A5 Pro, vivo Y50 5G और iQOO Z10x जैसे फोंस से मुकाबला कर सकता है। यह फोंस भी बढ़िया फीचर्स कम दाम में प्रदान करते हैं।

यदि आप चीन में हैं तो Play 70 Plus और Play 70m Plus में से चुनने पर Play 70 Plus ही बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि यह बिल्कुल वही फोन है लेकिन 200 युआन सस्ता पड़ सकता है। हालांकि अगर आप भारत या अन्य बाजारों में हैं तो यह फोन कब आएगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए आप नए फोन की तलाश में हैं तो अन्य विकल्प चुन सकते हैं।









