
Realme 15T इंडिया में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने फिलहाल मोबाइल लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन अनुमान है कि सितंबर महीने के पहले ही सप्ताह में इसे बाजार में उतारा दिया जाएगा। बीते दिनों इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई थी वहीं आज इस 5जी फोन की कीमत भी इंटरनेट पर सामने आ गई है। ताजा लीक में रियलमी 15टी के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का रेट 20,999 रुपये बताया गया है।
अपकमिंग 5जी फोन रियलमी 15टी की कीमत टिपस्टर संजू चौधरी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है। यहां फोन का प्राइस 20,999 रुपये बताया गया है जो 8जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी का रेट है। बताते चलें कि अप्रैल महीने में 8GB+128GB वाला Realme 14T 5G फोन 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। यानी लीक्ड प्राइस के मुताबिक 15टी स्मार्टफोन 14टी से महंगे रेट पर लाया जाएगा। बहरहल कंफर्म रेट के लिए फोन लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।

Realme 15T प्राइस लीक होने के बाद यह तकरीबन पुख्ता हो गया है कि कंपनी इसे सीरीज के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर लेकर आएगी। इससे पहले 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज के साथ Realme 15 5G फोन 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसका रेट 30,999 रुपये तक जाता है। वहीं Realme 15 Pro की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है और टॉप वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 38,999 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी 15टी 5जी फोन को मीडियाटेक के 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Dimensity 6400 Max प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि डाइमेंसिटी 6400 के ‘मैक्स’ वर्जन पर अभी कोई भी स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है। इस चिपसेट पर काम करने वाला पहला मोबाइल Realme 15T होगा।
रियलमी 15टी में भी सीरीज के अन्य मॉडल्स की ही तरह 7,000mAh battery दी जाएगी। इससे पहले बीते दो महीनों में कंपनी रियलमी 15, 15 प्रो, रियलमी पी4 और पी4 प्रो को भी इसी बैटरी पर ला चुकी है। फिलहाल 20 हजार से कम कीमत पर OPPO K13 5G फोन 7,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है और वहीं 21,999 रुपये वाले iQOO Z10 और Vivo T4 में 7,300mAh बैटरी मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 15टी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमेें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह 5जी फोन realme UI 6.0 पर काम करेगा और इसमें 10GB Virtual RAM भी मिलेगी। लीक के अनुसार रियलमी 15टी 6.5-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन पर लॉन्च होगा।
20 हजार से कम में Infinix GT 30 और Vivo T4R स्मार्टफोन और 22 हजार रुपये तक की रेंज में Vivo Y400 Pro और Honor X9c कुछ ऐसे ऑप्शन्स हैं जिन्हें Realme 15T के विकल्प में देखा जा सकता है। इनफिनिक्स फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और वीवो में Curved AMOLED स्क्रीन दी गई है। ये दोनों मोबाइल Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करते हैं। वीवो वाई400 प्रो में 90W चार्जिंग, Dimensity 7300 प्रोसेसर और 4500nits AMOLED स्क्रीन मिलती है। ऑनर एक्स9सी में तगड़ी 6,600mAh बैटरी और Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है।










