8200mAh बैटरी वाले Vivo Y500 स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ही आए सामने

Join Us icon

Vivo चीन में 1 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y500 लॉन्च करने वाला है। ब्रांड लगातार डिवाइस को लेकर जानकारियां टीज कर रहा है। वहीं, अब एक नए लीक में लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। दरअसल यह आगामी मोबाइल मॉडल नंबर V2506A के साथ चाइना टेलीकॉम की प्रोडक्ट लिस्टिंग में स्पॉट हुआ है। जिससे डिजाइन डिटेल्स, हार्डवेयर और फीचर्स देखे जा सकते हैं। खास बात यह है की फोन Y-सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी 8200mAh के साथ आने वाला है। इससे साफ है कि ब्रांड का टारगेट वे यूजर्स हो सकते हैं जो लंबा बैटरी बैकअप और शानदार परफॉरमेंस पसंद करते हैं। आइए, आगे फोन की जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

लिस्टिंग के अनुसार Vivo Y500 5G में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसका रिजॉल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल (FHD+) होने की उम्मीद है। हालांकि लिस्टिंग में रिफ्रेश रेट के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार स्क्रीन 120Hz सपोर्ट के साथ आ सकती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 (MT6878) प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। जिससे यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए दमदार साबित हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए आगामी Vivo Y500 में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा लगाया जा सकता है। बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी खासियत माना जा सकती है। क्योंकि इसमें 8,200mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। यह ब्रांड भी कंफर्म कर चुका है। इसके साथ ही कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह डिवाइस 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा।

अन्य फीचर्स में यह फोन IP68/69 सर्टिफिकेशन के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट होगा। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC सपोर्ट और स्टेरियो स्पीकर्स जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा डिवाइस का साइज 163.10 × 75.90 × 8.23mm और वजन 213 ग्राम बताया गया है।

चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार अपकमिंग Vivo Y500 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हो सकता है। जिसमें 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज शामिल हो सकते हैं। कलर्स के लिहाज से यह Glacier Blue, Basalt Black और Dragon Crystal Purple जैसे चार ऑप्शंस में आ सकता है। वहीं, इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है और यह जानकारी 1 सितंबर के लॉन्च इवेंट में सामने आएगी।

Vivo Y500 के स्पेसिफिकेशंस के अनुसार इसका मुकाबला iQOO Z10, चीन में आ चुके Redmi Note 15 Pro और Realme GT Neo सीरीज जैसे फोंस से हो सकता है। हालांकि वीवो का यह डिवाइस अपनी बैटरी के चलते अन्य विकल्पों से आगे रह सकता है।

Vivo Y500 अपने बड़े 8,200mAh बैटरी साइज और 90W चार्जिंग के कारण पावर यूजर्स के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है। यह उन लोगों के लिए बेहतर रह सकता है जिन्हें लंबी बैटरी लाइफ और लगातार परफॉरमेंस की जरूरत होती है। हालांकि कैमरा सेटअप मिड-रेंज सेगमेंट के हिसाब से बेसिक लग सकता है। वहीं, आने वाले दिनों में इसकी कीमत तय करगी कि यह डिवाइस कितना सही होगा। हम आपको लॉन्च के बाद डिवाइस की फुल डिटेल्स और प्राइस बताएंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here