
सैमसंग ने पिछले सप्ताह ही अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च किया है। अब खबर आ रही है कि कंपनी ‘एम’ सीरीज का भी विस्तार करने जा रही है जिसक तहत Samsung Galaxy F17 5G फोन लाया जाएगा। ब्रांड की अनाउंसमेंट से पहले ही इस सैमसंग 5जी फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है। टेक वेबसाइट स्मार्टप्रिक्स ने गैलेक्सी एफ15 की डिटेल्स शेयर की है जिसके अनुसार यह 15 हजार से कम का 5जी फोन होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy F17 5G फोन आने वाले कुछ ही दिनों में इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस मोबाइल को दो मेमोरी वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। खबर के अनुसार फोन के 4GB RAM + 128GB storage वेरिएंट को 14,499 रुपये में लॉन्च किया जाएगा और 6GB RAM + 128GB storage वेरिंएट 15,999 रुपये में लॉन्च होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार अगले सप्ताह इस सैमसंग 5जी फोन को इंडियन मार्केट में उतार दिया जाएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ17 5जी फोन को ब्रांड के ही Exynos 1330 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो पिछले साल 2024 में आया था। ऐसे में यूजर्स को Galaxy F17 5G में दिया जाने वाला प्रोसेसर पुराना लग सकता है। बताते चलें कि यह 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
लीक के अनुसार Samsung Galaxy F17 5G फोन 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। यह Super AMOLED स्क्रीन बताई जा रही है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि ग्राहकों को इस फोन में अच्छी विजुअल क्वालिटी मिलेगी। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की लेयर चढ़ाई जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल ultrawide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल macro सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ17 में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। यहां यूजर्स को निराशा हो सकती है क्योकि इन दिनों ढेरों स्मार्टफोन 6,000mAh और इससे भी बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में आ रहे हैं। ऐसे में सिर्फ 5,000mAh बैटरी इस सैमसंग स्मार्टफोन को कुछ पीछे ले जा सकती है। वहीं चार्जिंग के लिए इस मोबाइल को 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।
Samsung Galaxy F17 5G फोन को एंडरॉयड 15 पर लाया जा सकता है और लीक के अनुसार इसमें 6 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड मिलेगी। सैमसंग की यही खूबी इसे दूसरे ब्रांड्स के अलग बनाती है। ओएस और सिक्योरिटी अपडेट गैलेक्सी एफ17 5जी फोन को अन्य स्मार्टफोंस की तुलना में लंबे समय तक स्मूथ और लैगफ्री रन करने में सहायता प्रदान करेगी। यह मोबाइल One UI 7 पर लॉन्च हो सकता है।
फिलहाल Samsung Galaxy F17 5G फोन की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है लेकिन इसे 10 सितंबर के आस-पास मार्केट में अनाउंस किया जा सकता है। अगर लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स सही साबित होती है तो इसकी ओएस व सिक्योरिटी अपडेट और फोन स्क्रीन मोबाइल की खूबी बन सकती है। हालांकि यहां वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल ‘ओल्ड’ लगेगा। वहीं बैटरी और प्रोसेसर के मामले में इसे कुछ पीछे कहा जाएगा।
प्राइस रेंज के हिसाब से देखें तो 15,000 रुपये के बजट में अगर आप बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Redmi 15 और POCO M7 Plus इस रेंज में 7,000mAh Battery देते हैं। इनमें 8GB RAM और Snapdragon 6s Gen 3 की ताकत मिलती है। इसी तरह सस्ता 5जी फोन Lava Play Ultra भी 120Hz AMOLED स्क्रीन और Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ Galaxy F17 5G को टक्कर दे सकता है।