799 रुपये में लॉन्च हुआ JioBharat फोन, मिलेगी दमदार सेफ्टी और कनेक्टिविटी

Join Us icon

भारत मोबाइल कांग्रेस 2025 (IMC 2025) में Jio ने अपने लोकप्रिय JioBharat फोन सीरीज को आगे बढ़ा दिया है। यह नया JioBharat फोन ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए (Safety-First Capability) के साथ लाया गया है। इसे कंपनी ने “भारत का पहला स्मार्ट, सुरक्षित और हमेशा कनेक्टेड समाधान” बताया है। इस नई पेशकश के जरिए अब हर भारतीय परिवार अपनों के साथ लगातार जुड़ा रह सकता है।

जियो का यह नया Safety-First फीचर फोन लोकेशन मॉनिटरिंग, कॉल और मैसेज कंट्रोल, नेटवर्क व बैटरी हेल्थ की जानकारी और लंबे बैटरी बैकअप जैसी खूबियों से लैस रखा गया है। कंपनी के अनुसार, यह फोन खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें सुरक्षा और सरल उपयोग दोनों की जरूरत ज्यादा रहती है।

नए JioBharat Safety-First फोन में लोकेशन मॉनिटरिंग का फीचर दिया गया है, जिससे परिवार अपने बच्चों या बुजुर्ग माता-पिता की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। यूसेज मैनेजर के जरिए कॉल या मैसेज को नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही अज्ञात नंबरों को ब्लॉक किया जा सकता है। फोन और सर्विस हेल्थ ट्रैकर यह सुनिश्चित करता है कि डिवाइस की बैटरी और नेटवर्क की स्थिति हमेशा सही रहे। इसमें आपको 7 दिनों तक के लंबा बैटरी बैकअप मिल जाएगा।

यह खासकर तीन तरह के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और सिर्फ बातचीत के लिए फोन चलाने वाली महिलाएं शामिल हैं। यानी इसमें बच्चों के लिए बिना सोशल मीडिया डिस्ट्रैक्शन के सुरक्षित कनेक्टिविटी, बुजुर्गों के लिए आसान इंटरफेस और लोकेशन अपडेट्स और महिलाओं के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद कनेक्शन मिल जाएगा।

जियो का यह सेफ्टी-केंद्रित फोन Itel Ace 3 Shine, Lava Hero Shakti और HMD 105 जैसे सस्ते फोंस से मुकाबला कर सकता है। हालांकि, सेफ्टी और स्मार्ट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ JioBharat अलग साबित हो सकता है। यह अपने लो प्राइस के चलते भी ग्राहकों को पसंद आ सकता है।

JioBharat Safety-First फोन की शुरुआती कीमत मात्र 799 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस देशभर के Jio Stores, प्रमुख मोबाइल आउटलेट्स, JioMart, Amazon और Swiggy Instamart पर उपलब्ध होगा।

यदि आप अपने बच्चों या घर में मौजूद बुजुर्ग लोगों के लिए ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो न केवल किफायती हो बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भरोसेमंद हो तो यह JioBharat डिवाइस अच्छा विकल्प है। आप इसे ले सकते हैं। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here