12GB RAM और 7000mAh बैटरी के साथ आया नया OPPO 5G फोन, A6 GT हुआ चीन में लॉन्च

Join Us icon

ओपो ने चीन में अपनी ‘ए’ सीरीज का विस्तार करते हुए एक और नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से OPPO A6 GT 5G फोन लॉन्च किया गया है जो 7000mAh battery, 12GB RAM और 512GB Storage के साथ आया है। यह ओपो का 5जी फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है जिसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

सबसे पहले कीमत की ही बात करें तो ओपो ए6 जीटी 5जी फोन चीन में कुल तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB Storage दी गई है जिसकी कीमत 1699 Yuan यानी 20,990 रुपये के करीब है। फोन का 12जीबी रैम मॉडल 256GB और 512GB स्टोरेज सपोर्ट करता है जिनका लॉन्च 1899 Yuan और 2099 Yuan है। यह रेट इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 23,450 रुपये और 25,990 रुपये। चाइना में यह नया ओपो 5जी फोन Rock Mist Blue, Luminous White और Fluorescent Pink कलर में खरीदा जा सकेगा।

कंफर्म तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन आसार है कि चीन में लॉन्च हुआ OPPO A6 GT 5G फोन ही इंडिया में OPPO F31 Pro+ 5G फोन के रूप में लाया जा सकता है। भारत में इस ओपो मोबाइल का रेट 25 हजार रुपये से 30 हजार रुपये के बीच देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि इस वक्त मार्केट में Vivo T4 Pro, Realme 15, Motorola Edge 60 Pro और iQOO Neo 10R जैसे फोन इस बजट में फेमस हो रहे हैं।

ओपो ए6 जीटी 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2800 x 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच की 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह AMOLED पैनल पर बनी फ्लैट स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह ओपो मोबाइल इन डिस्प्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है। स्क्रीन स्टाइल, रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट को देखते हुए बुरा नहीं कहा जाएगा। लेकिन हॉं, ब्राइटनेस थोड़ी और ज्यादा होती तो अच्छा रहता।

OPPO A6 GT 5G एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS पर लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इसमें LPDDR4X RAM लगाई है। यह यूजर्स को निराश कर सकती है! LPDDR5X होती तो ज्यादा बेहतर रहता। वहीं डाटा ट्रांसफर को फास्ट बनाने के लिए यह मोबाइल UFS 3.1 storage तकनीक से लैस है।

पावर बैकअप के लिए OPPO A6 GT 5G फोन तगड़ी 7,000एमएएच बैटरी से लैस होकर बाजार में आया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80W Super Flash चार्जिंग तकनीक दी गई है। उम्मीद कर सकते हैं कि OPPO F31 Pro+ 5G में भी ऐसी ही बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिल जाएगी। बताते चलें कि कनेक्टिविटी के लिए इस ओपो मोबाइल में Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6 सहित NFC जैसे विकल्प मिलते हैं।

फोटोग्राफी के लिए ओपो ए6 जीटी 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन OIS सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल monochrome सेंसर के सा​थ मिलकर काम करता है। यह 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला ओपो मोबाइल है जिसके फ्रंट कैमरा से भी 4K video रिकॉर्ड की जा सकती है।

जैसा कि हमने उपर ही बताया 30 हजार रुपये की तक रेंज में इंडियन मार्केट में मौजूद आइकू नियो 10आर और मोटोरोला ऐज 60 प्रो ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनका AnTuTu score 14 लाख से भी ज्यादा आ चुका है। अगर आप हैवी प्रोसेसिंग वाला गेमिंग फोन चाहते हैं तो इन्हें कंसीडर किया जा सकता है।

वहीं अगर बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन आपकी जरूरत है तो इसी प्राइस रेंज में रियलमी 15 स्मार्टफोन 7,000एमएएच बैटरी और वीवो टी4 प्रो 6,500एमएएच बैटरी की ताकत से लैस है। अनुमान है कि चीन में लॉन्च हुआ ओपो ए6 जीटी 5 स्मार्टफोन इंडिया में ओपो एफ31 प्रो+ के रूप में आ सकता है। ऐसे में इस नए मोबाइल का इंतजार भी किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here