
OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को इस साल अक्टूबर में चीन में पेश कर सकता है। कंपनी का यह डिवाइस लगातार लीक और सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर नजर आ रहा है। यह मॉडल नंबर PLK110 के साथ Geekbench पर दिखा है। साथ ही मॉडल नंबर CPH2747 के साथ TUV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। माना जा रहा है कि यह ग्लोबल वर्जन हो सकता है। आइए, आगे इसकी डिटेल्स जानते हैं।
TUV सर्टिफिकेशन से पता चला है कि OnePlus CPH2747 स्मार्टफोन 121W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। यह मौजूदा OnePlus 13 में मिलने वाले 100W चार्जिंग की तुलना में अपग्रेड हो सकता है। जिससे यूजर्स को और भी तेज चार्जिंग स्पीड मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार मॉडल नंबर PLK110, CPH2745, CPH2747 और CPH2749 OnePlus 15 सीरीज के अलग-अलग वर्जन के लिए हो सकते हैं। यह सभी एक ही प्रोजेक्ट (PJ कोड 24831) से जुड़े हैं। PLK110 जहां चीनी मार्केट के लिए है। वहीं CPH2745/47/49 ग्लोबल वर्जन के तौर पर आ सकते हैं।

अगर Geekbench लिस्टिंग की बात करें तो चीन में आने वाला OnePlus 15 Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 (जिसे Snapdragon 8 Elite 2 भी कहा जा रहा है) चिपसेट से लैस हो सकता है। यह फ्लैगशिप प्रोसेसर स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को नए स्तर पर ले जा सकता है। इसके अलावा फोन में 16GB तक RAM और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है।
लीक हुई रिपोर्ट्स में आगामी OnePlus 15 की डिस्प्ले और बैटरी डिटेल्स भी सामने आई हैं। इसमें 6.78-इंच का फ्लैट OLED LTPO डिस्प्ले हो सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। इतना हाई रिफ्रेश रेट गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव को इंडस्ट्री का बेस्ट बना सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, इसे चार्ज करने के लिए 121W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 15 में रियर पर स्क्वेयर कैमरा आइलैंड मिलने की बात सामने आई है। जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल किया जा सकता है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपग्रेड कैमरा मिलने की संभावना है।
स्टोरेज वेरिएंट्स की बात करें तो लीक के अनुसार, OnePlus 15 चीन में कई वैरियंट में आ सकता है। जिसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB तक शामिल हो सकते हैं। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन Black, Purple और Titanium शेड्स में आने की उम्मीद है।
लॉन्च टाइमलाइन को लेकर सामने आया है कि अपकमिंग OnePlus 15 सीरीज को अक्टूबर में चीन में पेश किया जा सकता है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इसकी एंट्री जनवरी 2026 तक होने की संभावना है। यानी भारत सहित अन्य देशों के ग्राहकों को इसके लिए कुछ और महीनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।
आगामी OnePlus 15 का मुकाबला आने वाली Samsung Galaxy S25 सीरीज, iQOO 15 सीरीज और Xiaomi 15 सीरीज के मोबाइल्स से हो सकता है। इसमें मिलने वाला Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 165Hz डिस्प्ले, 7,000mAh की बैटरी और 121W चार्जिंग इसे आगे रख सकते हैं। वहीं, 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप ग्राहकों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए भी बढ़िया लग सकता है।
यह स्मार्टफोन उन यूजर्स को टारगेट कर सकता है जो तगड़ा परफॉरमेंस, कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और प्रीमियम डिजाइन पसंद करते हैं। यदि आप कुछ हफ्तों में नया फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो OnePlus 15 का इंतजार किया जा सकता है। इसे लेकर और भी जानकारी आते ही हम आपको नए पोस्ट में अपडेट देंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।









