21200mAh बैटरी वाला फोन हुआ पेश! वजन जानकर हो जाएंगे हैरान, फीचर्स भी हैं गजब

Join Us icon

बड़ी बैटरी वाले फोन का ट्रेंड चल रहा है और लगभग सभी मोबाइल ब्रांड 6,000mAh या इससे बड़ी बैटरी वाले फोन पेश कर रहे हैं। लेकिन अगर हम आपको कहें कि एक टेक कंपनी 21,200mAh battery वाला फोन लाई है, तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? रग्ड स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर Ulefone ने अपना नया मोबाइल Armor 29 Pro पेश किया है जिसमें यही बैटरी लगी है। यह फोन कई अन्य खूबियों से भी लैस है जिसका पूरा ब्यौरा आप आगे पढ़ सकते हैं।

यूलेफोन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये Armor 29 Pro 5G Thermal Version को अनविल कर दिया है जो आने वाले दिनों में ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह एक rugged smartphone है जो अत्याधिक गर्मी सर्दी जैसी विषम परिस्थितियों के लिए बना है। यह IP68/IP69K रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है जिसकी बिल्ड क्वालिटी बेहद ज्यादा स्ट्रांग है। पानी में डुबने, बर्फ में जमने या पत्थर से टकराने पर भी यह मोबाइल सुरक्षित रहेगा।

यूलेफोन आर्मर 29 प्रो को कंपनी ने तगड़ी 21,200एमएएच बैटरी से लैस किया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह फोन 1140 घंटे का स्टेंडबाय टाइम दे सकता है। यह 47 दिन यानी 1.5 महीने के बराबर है! वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 120W Flash चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। ब्रांड के मुताबिक सिर्फ 10 मिनट में ही यह मोबाइल 20 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। यह फोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

फोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन के बैक पैनल पर भी एक 1.04-इंच की छोटी सी ​डिस्प्ले लगाई है जिसमें कई विजेट्स और नोटिफिकेशन्स देखी जा सकती है। यह भी AMOLED पैनल पर बनी है।

यह रग्ड फोन एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 16GB RAM दी है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह मोबाइल 16जीबी एक्सटेंडेड रैम तकनीक से भी लैस है जो इंटरनल रैम के साथ मिलकर इसे 32GB RAM (16जीबी+16जीबी) की ​ताकत देती है।

यह रग्ड स्मार्टफोन फोटोग्राफी में भी कमाल है। इसके बैक पैनल पर 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर + 50-मेगापिक्सल वाइड मैक्रो लेंस + 60-मेगापिक्सल नाइट विज़न सेंसर फिट किया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Ulefone Armor 29 Pro थर्मल वर्ज़न 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप में ही 4 Infrared LED लगाई गई है जो अंधेरे में बिना लाइट्स ऑन किए ही फोटो कैप्चर करने में मदद करती है।

Ulefone इंडिया में अपने स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करती है। ऐसे में Armor 29 Pro भी भारतीय बाजार में नहीं लाया जाएगा। यह मोबाइल बेहद खास तरह से यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह उन लोगों के काम आएगा जो जंगल या पहाड़ों पर एडवेंचर के लिए या फिर खोज के लिए जाते हैं। वहीं आर्मी और दुर्लभ इलाकों में काम करने वाले लोग भी इस स्मार्टफोन से फायदा पा सकते हैं।

Ulefone इंडिया में अपने स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करती है। ऐसे में Armor 29 Pro भी भारतीय बाजार में नहीं लाया जाएगा। यह मोबाइल बेहद खास तरह से यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह उन लोगों के काम आएगा जो जंगल या पहाड़ों पर एडवेंचर के लिए या फिर खोज के लिए जाते हैं। वहीं आर्मी और दुर्लभ इलाकों में काम करने वाले लोग भी इस स्मार्टफोन से फायदा पा सकते हैं।

इस फोन के बैक पैनल पर 570 एलइडी लाइट्स को मिलाकर 1000 Max Lumens की पावर वाला लाइट सेटअप लगाया है। यह रात में तेज रोशनी देने की क्षमता रखता है जिसका फायदा अंधेरे में चलने वाले या कैंपिंग करने वाले लोग उठा सकते हैं। जैसा कि हमने पहले ही बताया यूलेफोन आर्मर 29 आम मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं बनाया गया है और इसीलिए कंपनी मोबाइल की सीमित यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करती है। जाहिर सी बात है इतनी बड़ी बैटरी और इतनी ज्यादा लाइट्स लगाई जाएगी तो फोन को मोटा तो बनाना ही पड़ेगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्मार्टफोन का वजन 688 ग्राम है। यानी आधा किलो से भी ज्यादा!

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here