
Vivo का 5G फोन चलाना चाहते हैं तो मिडबजट सेगमेंट में मौजूद वाई39 पर डिस्काउंट ऑफर आया है। शॉपिंग साइट अमेजन इस मोबाइल को 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीदने का मौका दे रही है और यह डिस्काउंट फोन के सभी मेमोरी वेरिएंट्स पर लागू हो रहा है। यह 8GB RAM वाला 5G फोन है और बैंक ऑफर के साथ Vivo Y39 सिर्फ 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर परचेज किया जा सकता है। स्कीम क्या है, यह आप आगे पढ़ सकते हैं।
| Vivo Y39 5G | लॉन्च प्राइस | बैंक डिस्काउंट | इफेक्टिव प्राइस |
| 8GB RAM + 128GB Storage | ₹16,999 | ₹1,000 | ₹15,999 |
| 8GB RAM + 256GB Storage | ₹18,999 | ₹1,000 | ₹17,999 |
वीवो वाई39 5जी फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ था जो 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज पर लाया गया था। इन दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। अब शॉपिंग साइट अमेजन इस वीवो 5जी फोन पर बैंक डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है जिसके तहत मोबाइल फोन को 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

डिस्काउंट के बाद 128जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और 256जीबी मेमोरी वाला फोन 17,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। यह 1 हजार रुपये की छूट कंपनी द्वारा ICICI, Axis और Kotak Bank के ग्राहकों को दी जा रही है। इन बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करने पर मोबाइल यूजर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के साथ फोन खरीदने या डील की डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Vivo Y39 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। बताते चलें कि इसी चिपसेट पर पिछले महीने ही Lava Blaze Dragon लॉन्च हुआ है और इसका रेट सिर्फ 9,999 रुपये है।

वीवो वाई39 5जी फोन में 1608 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.68-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो एलसीडी पैनल पर बनी है और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1000निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल Bokeh लेंस मौजूद है।
वहीं वीवो 5जी फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें तगड़ी 6,500mAh बैटरी दी गई है और यही Vivo Y39 5G की बड़ी खूबी है। कंपनी का दावा है कि 5 साल तक इसकी बैटरी हेल्थ 80% से ऊपर रहेगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।

परफॉर्मेंस के मामले में वीवो वाई39 5जी फोन को औसत कहा जाएगा। फोन में मौजूद चिपसेट नॉर्मल टॉस्क के लिए बना है और हैवी गेमिंग के दौरान यह मोबाइल यूजर्स का एक्सपीरियंस खराब सकता है। वहीं स्मार्टफोन का कैमरा भी ऐवरेज है। फोन का स्क्रीन साइज बड़ा है और 120Hz स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस देने के काबिल है। अगर आप मिड बजट में परफॉर्मेंस के लिए कोई फोन खरीदना चाह रहे हैं तो Vivo Y39 5G आपको निराश कर सकता है।
इस वीवो 5जी फोन की बजाय इसी रेंज में मौजूद Tecno Pova Curve, Lava Play Ultra और Infinix Note 50s बेहतर परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखते हैं। वहीं अगर बड़ी बैटरी ही आपकी पसंद हैं तो 14,999 रुपये में Redmi 15 स्मार्टफोन 7000mAh बैटरी देता है और सिर्फ 13,499 रुपये वाले iQOO Z10x 5G फोन में भी 6500mAh बैटरी मिल जाती है।










