
रियलमी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर कंपनी फैंस चौंक जाएंगे। एक ओर जहां ब्रांड द्वारा मार्केट में realme P4 series उतारी जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर अब रियलमी ‘पी3’ सीरीज का पांचवा मॉडल भी लाए जाने की तैयारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार कंपनी की ओर से बेहद जल्द realme P3 Lite 5G फोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। हमें सूचना मिलती है कि यह लो बजट स्मार्टफोन होगा जिसे सिर्फ 12,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
realme P3 Lite 5G फोन इंडिया लॉन्च के लिए तैयार है। यह मोबाइल दो मेमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा जाएगा। बेस वेरिएंट में 4GB RAM + 128GB Storage दी जाएगी जिसका रेट 12,999 रुपये होगा। वहीं इस रियलमी 5जी फोन का टॉप वेरिएंट 6GB RAM + 128GB Storage पर लॉन्च होगा जिसकी कीमत 13,999 रुपये होगी। प्राप्त जानकारी अनुसार रियलमी पी3 लाइट 5जी फोन Midnight Lily और Lily White कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
बताते चलें कि इससे पहले कंपनी पी3 सीरीज में realme P3, P3x, P3 Pro G और P3 Ultra 5G स्मार्टफोंस ला चुकी है। अब realme P3 Lite 5G इस सीरीज का पांचवा मॉडल बनेगा। हमें मिली सूचना के मुताबिक रियलमी पी3 लाइट स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
यह प्रोसेसर एक साल पुराना है और इस वक्त भारतीय बाजार में 10 हजार से कम के 5जी फोन में भी इस चिपसेट का इस्तेमाल किया जा चुका है। ऐसे में 12,999 रुपये का लीक प्राइस यूजर्स को प्रोसेसर के हिसाब से कुछ महंगा लग सकता है। सिर्फ 9,299 रुपये में itel Zeno 5G फोन और 9,999 रुपये की कीमत पर iQOO Z10 Lite 5G फोन भी इसी प्रोसेसर कर पावर देते हैं।
नया रियलमी 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित रियलमी वनयूआई पर लाया जाएगा जिसमें ग्राफिक्स के लिए ARM G57 MC2 GPU भी मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए रियलमी पी3 लाइट 5जी फोन 32-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर से लैस होकर मार्केट में एंट्री लेने वाला है। इस फोन में 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की HD+ पंच-होल स्क्रीन मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

बड़ी बैटरी इस मोबाइल की सबसे खास यूएसपी होगी। पावर बैकअप के लिए realme P3 Lite 5G फोन को 6,000mAh Battery से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। फिलहाल realme P3 Lite 5G फोन की सेल डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले सप्ताहभर में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अगर आपको बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की जरूरत है और इसके लिए आप ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो रियलमी पी3 लाइट का इंतजार किया जा सकता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर इसी प्राइस सेगमेंट में OPPO K13x 5G फोन 6000mAh बैटरी और iQOO Z10x 5G मोबाइल 6,500mAh बैटरी प्रदान करता है। ओपो मोबाइल में जहां realme P3 Lite वाला ही डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है वहीं आइकू मोबाइल कुछ एडवांस और फास्ट डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर सपोर्ट करता है। इन दोनों का रेट क्रमश: 11,999 रुपये और 13,499 रुपये है।









