
Apple iPhone 17 series का इंतजार कई महीनों से किया जा रहा था जो आज खत्म हो गया है। कंपनी की ओर से एक साथ चार नए आईफोन मॉडल इंडिया में लॉन्च कर दिए गए हैं जिनमें iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max के साथ iPhone Air भी शामिल है। यह पहली बार है जब एप्पल कोई ‘एयर’ टाइटल वाला मोबाइल लेकर आई है। इससे पहले सिर्फ Apple Macbook Air ही मार्केट में आते थे लेकिन अब से आईफोन एयर की शुरुआत भी हो गई है।
iPhone Air की खूबियों को जानने से पहले इसकी कीमत, सेल और ऑफर्स की बात करें तो यह मोबाइल तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया है। बेस मॉडल की शुरूआत 256GB से होती है जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये है। इसी तरह मोबाइल का 512GB मेमोरी वेरिएंट 1,39,900 रुपये में और सबसे बड़ा 1TB वाला आईफोन एयर 1,59,900 रुपये में लॉन्च हुआ है।

यह मोबाइल 12 सितंबर की शाम 5 बजकर 30 मिनट से देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा और फोन की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। एमेक्स, एक्सिस और आइसीआइसीआई बैंक कार्ड पर एप्पल 5,000 रुपये का डिस्काउंट और 6 महीने की No-Cost EMI की सुविधा देगी। इंडियन मार्केट में आईफोन एयर चार कलर्स में खरीदा जा सकेग जिनमें Space Black, Cloud White, Light Gold और Sky Blue शामिल हैं।
iPhone Air का डिजाइन ही इसे अन्य एप्पल फोन से अलग और खास बनाता है। इस मोबाइल की थिकनेस सिर्फ 5.6mm है जो इसे सबसे पतला आईफोन बनाती है। यह मोबाइल Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला है। सैमसंग ने जहां फोन को 5.8mm थिकनेस पर पेश किया था, वहीं यह एप्पल का नया फोन सैमसंग को भी पीछे छोड़ गया है। बताते चलें कि आईफोन एयर का वजन सिर्फ 165 ग्राम है। iPhone Air के राइट फ्रेम पर पावर बटन के साथ ही कैमरा कंट्रोलर लगाया गया है। वहीं लेफ्ट फ्रेम पर वॉल्यूम बटन्स के साथ एक्शन बटन भी दिया गया है।

यह मोबाइल Titanium frame पर बनाया गया है और फोन का बैक व फ्रंट पैनल Ceramic Shield से प्रोटेक्ट किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह 4 गुणा तक ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट है। फोन के रियर पैनल पर ऊपरी ओर हारिजॉन्टल शेप में कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक ओर सिंगल कैमरा लेंस और दूसरी ओर फ्लैश लाइट लगाई गई है। यह मॉड्यूल पैनल से हल्का उभरा हुआ है। यह वॉटरप्रूफ आईफोन है जो IP68 रेटिंग के साथ लाया है। एप्पल की मानें तो यह 30 मिनट तक 6 मीटर गहरे पानी में पड़ा रहने पर भी खराब नहीं होगा।
आईफोन एयर को 2736 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह ओएलइडी पैनल पर बनी ProMotion स्क्रीन है जो 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन डिस्प्ले 460ppi और 3000nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है। उंगुलियों से फोन गंदा ना होगा इसके लिए एप्पल ने नए आईफोन पर फिंगरप्रिंट-रेजिस्टेंट oleophobic coating भी की है।

यह मोबाइल एडवांस iOS 26 से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो एआई फीचर्स से लैस है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में Apple A19 Pro चिप लगाई गई है जो इसे ताकत प्रदान करती है। 16‑core Neural Engine वाला मोबाइल सपीयू है जिसमें 2 परफॉर्मेंस और 4 एफिशियंसी कोर वाला 6‑core CPU और न्यूरल एस्केलेटर्स वाला 5‑core GPU लगाया गया है।
iPhone Air के बैक और फ्रंट दोनों ओर सिंगल कैमरा सेंसर लगाया गया है। इसमें एफ/1.6 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा मौजूद है जो सेंसर-शिफ्ट ओआइएस और 10x डिजीटल ज़ूम जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं आईफोन एयर के फ्रंट पैनल पर 18 मेगापिक्सल Center Stage सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह एफ/1.9 अपर्चर पर काम करता है जो सेल्फी फ्रेम को देखते हुए फोटो का आस्पेक्ट रेशयो अपने आप जरूरत के हिसाब से चेंज कर लेता है।

एप्पल ने आईफोन एयर की बैटरी कैपेसिटी तो शेयर नहीं की है लेकिन यह जरूर बता दिया है कि फुल चार्ज के बाद यह मोबाइल 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। कंपनी की मानें तो यह मोबाइल 30 मिनट में ही 50% चार्ज हो सकता है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 20W फास्ट चार्जिंग और 30W MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। बताते चलें कि आईफोन एयर में Wi‑Fi 7, Bluetooth 6 और NFC जैसे विकल्प भी मिलेंगे।









