10,000 रुपये से कम कीमत में 13 सितंबर को लॉन्च होगा Realme P3 Lite 5G, जानें खूबियां

Join Us icon

Realme ने भारत में अपनी P3 सीरीज में नया फोन लाने का ऐलान किया है। इसे लेकर हमने कल ही एक एक्सक्लूसिव जानकारी शेयर की थी जो एकदम सटीक साबित हुई है। बता दें कि नया मोबाइल Realme P3 Lite 5G नाम से लॉन्च होगा। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन 13 सितंबर को भारत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम रखी जाएगी। इसकी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट के जरिए आई है। आइए, आगे P3 Lite 5G की खूबियां विस्तार से जानते हैं।

Realme P3 Lite 5G में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 720×1604 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा। यह स्क्रीन स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग के अच्छी लग सकती है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर मौजूद रहेगा। जो इस सेगमेंट में परफॉरमेंस के लिए बढ़िया माना जा सकता है।

realme-p3-lite-5g-launch-date

फोन में 4GB और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे। जिसे माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा। यही नहीं इसमें 12GB तक की वर्चुअल RAM एक्सपेंशन तकनीक भी मिलेगी यानी आप करीब 18जीबी तक का सपोर्ट उपयोग कर पाएंगे। वहीं, सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर काम करेगा।

कैमरा के लिहाज से Realme P3 Lite 5G में 32MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा मौजूद होगा। कंपनी इसमें पोर्ट्रेट मोड और एआई एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स भी शामिल करेगी। सुरक्षा के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। साथ ही फोन में IP64 रेटिंग से डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस और MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन होने की जानकारी दी गई है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। जो लंबे समय तक इस्तेमाल की सुविधा प्रदान कर सकती है। फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन स्लिम डिजाइन के साथ इतनी बड़ी बैटरी देने वाला सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन बन सकता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Realme P3 Lite 5G में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.3, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल होंगे। ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें अल्ट्रा-लीनियर बॉटम-पोर्टेड स्पीकर दिए जाएंगे।

Realme P3 Lite 5G दो वेरिएंट्स में आएगा। जिसमें 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज शामिल हैं। फोन को Purple Blossom, Midnight Lily और Lily White जैसे तीन ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। इसकी बिक्री Realme की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म के जरिए होगी।

भारतीय बाजार में Realme P3 Lite 5G का मुकाबला Redmi 14C, iQOO Z10 Lite और Infinix Note 50X जैसे मोबाइल्स से हो सकता है। ये सभी फोन भी किफायती कीमत में 5G कनेक्टिविटी और बड़ी बैटरी देते हैं। हालांकि, Realme P3 Lite 5G अपने स्लिम डिजाइन, 6000mAh बैटरी और मिलिट्री-ग्रेड मजबूती के चलते थोड़ा आगे रह सकता है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। इसलिए यह एंट्री-लेवल ग्राहकों को के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

यदि आप 10,000 रुपये से कम बजट में नया डिवाइस ढूंढ रहे हैं तो Realme P3 Lite 5G का इंतजार किया जा सकता है। हम आपको लॉन्च के दिन यानी 13 सितंबर को इसकी फुल डिटेल्स देंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here