
Vivo ने होम मार्केट चीन में अपनी अपकमिंग X300 सीरीज को लेकर पहले ही कुछ टीजर जारी किए हैं साथ ही प्री-ऑर्डर भी शुरू हुआ है। हालांकि लॉन्च डेट अभी सामने नहीं है। इसी बीच जानकारी मिली है कि इस लाइनअप में आने वाले Vivo X300 और Vivo X300 Pro को कंपनी 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च कर सकती है। आइए, आगे लीक डिटेल्स जानते हैं।
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार Vivo X300 सीरीज दुनिया का पहला स्मार्टफोन लाइनअप होगा जो MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आ सकता है। यह फ्लैगशिप प्रोसेसर परफॉरमेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों के लिहाज से काफी बेहतर अनुभव दे सकता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo X300 में 6.31-इंच की 8T LTPO BOE Q10+ डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिवाइस पिछले साल के Vivo X200 Pro Mini का सक्सेसर बनकर आ सकता है। बताया गया है कि इस बार कंपनी 6.67-इंच डिस्प्ले मॉडल नहीं लाएगी। वहीं, Vivo X300 Pro में बेस मॉडल से बड़ा 6.78-इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है।
कैमरा सेटअप में भी दोनों फोन दमदार रह सकते हैं। क्योंकि Vivo X300 में 200MP Samsung HPB मेन कैमरा और 50MP Sony LYT-602 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड लेंस भी शामिल हो सकता है। वहीं, Vivo X300 Pro में 50MP Sony LYT-828 मेन कैमरा और 200MP Samsung HPB पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोंस में 50MP फ्रंट कैमरा मिलने की बात सामने आई है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये दोनों मॉडल्स Android 15 आधारित OriginOS 6 पर काम कर सकते हैं। बैटरी को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Vivo X300 में 6,000mAh और X300 Pro में 6,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। दोनों ही मॉडल्स 90W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए इनमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

कंपटीशन की बात करें तो इसी महीने Oppo भी Dimensity 9500 चिप से लैस अपनी Find X9 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। Oppo Find X9 सीरीज की लॉन्चिंग चीन में 20 अक्टूबर को हो सकती है और ग्लोबल डेब्यू 28 अक्टूबर को होने की बात कही गई है। इस लिहाज से यह वीवो लाइनअप आगामी ओप्पो सीरीज से मुकबला कर सकता है। बता दें कि Vivo X300 सीरीज उन यूजर्स के लिए हो सकती है जो प्रीमियम डिजाइन, टॉप-एंड कैमरा और लेटेस्ट परफॉरमेंस चाहते हैं।
अगर आप 200MP कैमरे और लेटेस्ट Dimensity 9500 चिपसेट वाला पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो Vivo X300 सीरीज का इंतजार किया जा सकता है। हम आपको असल लॉन्च डेट आते ही नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।









