Motorola Moto G 2026 और Moto G Play 2026 के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानें पूरी डिटेल

Join Us icon

मोटोरोला (Motorola) जल्द ही दो नए स्मार्टफोन Moto G 2026 और Moto G Play 2026 लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी अपने मिड-रेंज सेगमेंट को और मजबूत करने की दिशा में आग बढ़ रहे हैं। एंड्रॉयड हेडलाइंस ने इन दोनों डिवाइस के रेंडर और स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं, जिनसे पता चलता है कि यह फोन डिजाइन और फीचर्स में कितने दमदार होंगे। खास बात यह है कि दोनों ही फोन्स एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं, लेकिन फीचर्स में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।

आप नीचे इन फोन्स के लीक किए गए रेंडर को देख सकते हैं। हालांकि दोनों फोन्स के डिजाइन में ज्यादा फर्क नहीं है। इनमें फ्लैट डिस्प्ले के साथ सेंटर्ड पंच-होल कैमरा दिया गया है। फ्रेम फ्लैट है, लेकिन किनारों पर हल्का कर्व देखने को मिलता है, जिससे ग्रिप बेहतर हो जाती है। बैक पैनल पर इको-लेदर फिनिश दी गई है, जो फोन को प्रीमियम और बेहतर ग्रिप बनाती है। कैमरा आइलैंड थोड़ा उभरा हुआ है और यह भी बैक पैनल के लेदर टेक्सचर से ढका हुआ है। फोन के दायीं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जबकि बायीं ओर सिम ट्रे मौजूद है। नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दोनों हैं।

Motorola Moto G 2026

Moto G 2026 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो लीक की गई रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G 2026 में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट हो सकता है। वहीं इसमें Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन होने की बात कही गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक मैक्रो विजन कैमरा हो सकता है, जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। कंपनी इस फोन को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। साथ ही इसमें 4GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी के मामले में यह फोन 5200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है, जो 30W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और हाई-रेज ऑडियो मौजूद हो सकते हैं। इसके अलावा, फोन वॉटर-रेपेलेंट कोटिंग और Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।

Moto G Play 2026

वहीं Moto G Play 2026 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें भी 6.7 इंच के HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। यह फोन मीडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर और 64GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आ सकता है। कैमरे के मामले में यह फोन थोड़ा कमजोर है इसमें 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है।

वहीं बैटरी 5200mAh की हो सकती है, लेकिन चार्जिंग स्पीड सिर्फ 18W तक सीमित है। इसमें भी Dolby Atmos सपोर्ट, हाई-रेज ऑडियो और Android 16 जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। यह फोन उन यूजर्स के लिए सही विकल्प होगा जो कम बजट में लंबी बैटरी लाइफ और 5G कनेक्टिविटी चाहते हैं।

Moto G 2026 को Pantone Cattleya Orchid शेड में पेश किया जाएगा, जबकि Moto G Play 2026 Pantone Tapestry कलर में आएगा। इससे साफ है कि मोटोरोला की Pantone के साथ पार्टनरशिप अभी खत्म नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों फोन जनवरी 2026 तक लॉन्च हो सकते हैं, हालांकि कंपनी इन्हें इससे पहले भी बाजार में उतार सकती है।

Moto G 2026 के लीक स्पेसिफिकेशंस को देखें, तो यह फोन उन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जिन्हें ज्यादा स्टोरेज, बेहतर कैमरा और तेज चार्जिंग की जरूरत है। वहीं, Moto G Play 2026 एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन होगा जिसमें बेसिक कैमरा सेटअप, कम स्टोरेज और थोड़ी धीमी चार्जिंग मिलेगी, लेकिन बैटरी और डिजाइन का अनुभव लगभग वही रहेगा। दोनों ही फोन्स अपने सेगमेंट में किफायती दाम और दमदार फीचर्स के साथ यूजर्स को आकर्षित कर सकते हैं।
सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here