
OnePlus इस साल के आखिर तक अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की एक नई लाइनअप लॉन्च करने जा रहा है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अक्टूबर में चीन में OnePlus Ace 6 और OnePlus 15 को पेश करेगी। इसके बाद एक और नया स्मार्टफोन OnePlus Turbo ब्रांड के तहत मार्केट में उतारा जाएगा। इन तीनों फोनों की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इनमें क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 सीरीज चिपसेट्स दिए जाएंगे, जो अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च भी नहीं किए गए हैं।
आने वाला OnePlus 15 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 (जिसे Snapdragon 8 Elite 2 भी कहा जा रहा है) प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, जिसका मॉडल नंबर SM8850 बताया गया है। लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि OnePlus दो ऐसे फोन लॉन्च करेगा, जो नए Snapdragon 8 सीरीज चिपसेट्स से लैस होंगे। इन चिपसेट्स के मॉडल नंबर SM8845 और SM8735 Pro हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि SM8845 को ही Snapdragon 8 Gen 5 का फाइनल मार्केटिंग नाम दिए जाने की उम्मीद है। टिपस्टर Digital Chat Station की Weibo पोस्ट के मुताबिक, यही चिपसेट OnePlus Ace 6 को पावर देगा। साथ ही, यही प्रोसेसर आने वाले Redmi K90, Honor GT 2 और Realme Neo सीरीज के स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है।

Snapdragon 8s Gen 4, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था, उसका मॉडल नंबर SM8735 है। अब नई लीक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus एक ऐसा फोन भी लाएगा, जिसमें SM8735 Pro चिपसेट होगा। माना जा रहा है कि SM8735 Pro दरअसल Snapdragon 8s Gen 4 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन होगा। मार्केट में इसे Snapdragon 8s Gen 4 Plus या Pro नाम से पेश किया जा सकता है।
खबर यह भी है कि OnePlus एक नया Turbo-ब्रांडेड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसे इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। संभावना है कि इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 Plus/Pro चिपसेट दिया जाएगा।
OnePlus के ये नए स्मार्टफोन्स इन पावरफुल कॉम्बिनेशन के साथ Xiaomi 15 सीरीज, अपकमिंग iQOO 15, Realme GT Neo सीरीज और Samsung Galaxy S26 सीरीज जैसे हाई-एंड फ्लैगशिप फोन से करेंगे। वहीं, OnePlus Ace 6 और Turbo मॉडल गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस यूजर्स को टारगेट करेंगे, जिनका मुकाबला Xiaomi और iQOO के पावरफुल गेमिंग-फोकस्ड फोनों से हो सकता है।
देखा जाए, तो OnePlus इस बार सिर्फ डिजाइन या कैमरा पर ही नहीं, बल्कि सीधे तौर पर परफॉर्मेंस और पावरफुल चिपसेट्स के दम पर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। आने वाले महीनों में फ्लैगशिप सेगमेंट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।









