
Realme ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme P3 Lite लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे एंट्री लेवल सेगमेंट में पावरफुल फीचर्स के साथ उतारा है। इसमें आपको किफायती दाम पर बड़ी बैटरी, स्मूद डिस्प्ले और मिड-रेंज चिपसेट जैसी कई खूबियां मिलेंगी। यह 22 सितंबर से फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक साइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। आइए, आगे आपको Realme P3 Lite 5G की फुल डिटेल्स देते हैं।
डिस्प्ले की बात करें तो Realme P3 Lite में 6.67-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। यह फोन पतले और हल्के डिजाइन के साथ केवल 7.94mm मोटा और 197 ग्राम वजन वाला है। जो इतनी बड़ी बैटरी वाले फोन के हिसाब से स्लिम और आकर्षक लग सकता है।
परफॉरमेंस के लिए Realme P3 Lite 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मौजूद है। स्पीड के लिए 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए मेमोरी को 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। पावर बैकअप के लिए मोबाइल में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा की बात करें तो Realme P3 Lite के रियर में 32MP का सिंगल कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी लेंस मिल जाएगा। इसके अलावा डिवाइस में Android 15 आधारित Realme UI 6, हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट, IP64 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Bluetooth 5.3 और डुअल बैंड WiFi जैसे कई फीचर्स हैं। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शंस में पेश किया है। जिसमें Purple Blossom, Midnight Lily और Lily White शामिल हैं।
Realme P3 Lite 5G के 4GB + 128GB मॉडल की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB वैरियंट की कीमत 11,499 रुपये है। यह फ्लिपकार्ट, आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी पहली सेल आने वाले 22 सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी।
इस कीमत पर Realme P3 Lite का मुकाबला Redmi 14C, iQOO Z10 Lite और Infinix Note 50X जैसे कम कीमत वाले मोबाइल्स से हो सकता है। हालांकि 120Hz डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी और Dimensity 6300 जैसे फीचर्स इसे थोड़ा आगे रख सकते हैं। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए परफेक्ट हो सकता है जो बजट में लंबे समय तक बैटरी बैकअप, स्मूद डिस्प्ले और अच्छा परफॉरमेंस पसंद करते हैं। यह एंट्री लेवल ग्राहकों और लाइट गेमिंग करने वालों के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है।

अगर आपका बजट 12,000 रुपये से कम है और आप रियलमी फैन हैं साथ ही बैटरी बैकअप व डिस्प्ले क्वालिटी सहित स्टेबल परफॉरमेंस चाहते हैं तो Realme P3 Lite लिया जा सकता है। हालांकि और बेहतर परफॉरमेंस चाहिए तो आईक्यू डिवाइस भी लिया जा सकता है। यह फैसला आपके ऊपर है की आप किस ब्रांड के साथ जाना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।









