Xiaomi 17 सीरीज इसी महीने होगी लॉन्च, मिलेगा लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen5 प्रोसेसर

Join Us icon

Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि अगली फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 17 Series इसी महीने यानी सितंबर में चीन में लॉन्च होगी। इससे यह भी कंफर्म हो गया है कि कंपनी इस बार 16 नाम को स्किप करते हुए 17 सीरीज लेकर आ रही है। इसमें तीन मोबाइल्स Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max आएंगे। इन सभी को Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen5 प्रोसेसर से लैस रखा जाएगा। आइए, आगे लाइनअप के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 17 सीरीज को लेकर ब्रांड के हेड लू वेइबिंग ने इस लॉन्च को पांच साल की प्रीमियम रणनीति का अहम हिस्सा कहा है। उन्होंने बताया है कि Xiaomi 17 श्रृंखला डिजिटल लाइनअप में एक जनरेशनल अपग्रेड लेकर आएगा। जिसमें बेस मॉडल Xiaomi 17 अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल होगा जो बिना कीमत बढ़ाए एक शानदार अपग्रेड बन सकता है। वहीं, Xiaomi 17 Pro को कंपनी का सबसे एडवांस्ड कॉम्पैक्ट इमेजिंग फ्लैगशिप बताया जा रहा है। इसके साथ ही Xiaomi 17 Pro Max को “इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल फ्लैगशिप” के रूप में लाया जाएगा।

Xiaomi 17 सीरीज में मिलने वाले चिपसेट को लेकर बता दें कि क्वालकॉम ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि Snapdragon Summit 2025 का आयोजन 23 सितंबर से होगा। जिसमें कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट को पेश करेगी। शुरुआती रिपोर्ट्स में इस प्रोसेसर को Snapdragon 8 Elite 2 नाम दिए जाने की बात कही जा रही थी। हालांकि अब ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है कि इसका नाम Snapdragon 8 Elite Gen 5 रखा जाएगा।

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 17 सीरीज में 6.3 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OmniVision सेंसर के साथ दिया जा सकता है। इसके साथ 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस (Samsung ISOCELL JN5 सेंसर) मिलने की बात सामने आई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में फोंस HyperOS 3 पर आधारित Android 16 के साथ लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 और IP69 रेटिंग्स की डुअल सर्टिफिकेशन तकनीक दी जा सकती है। बैटरी के मामले में दमदार 7000mAh बैटरी हो सकती है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की संभावना है।

आगामी Xiaomi 17 सीरीज का मुकाबला आने वाले महीनों में पेश होने वाली Samsung Galaxy S26 सीरीज, लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज और अपकमिंग Vivo X300 सीरीज जैसे मोबाइल्स से हो सकता है। इनमें हाई-एंड कैमरा, पावरफुल बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen5 लेटेस्ट चिप इसे उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शंस बना सकते हैं जो पावर, परफॉरमेंस और प्रीमियम डिजाइन पसंद करते हैं।

अगर आप ऐसे फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की तलाश में हैं जिसमें लेटेस्ट चिपसेट, दमदार बैटरी, शानदार कैमरा और सॉफ्टवेयर अपडेट मिल जाए तो Xiaomi 17 सीरीज का इंतजार किया जा सकता है। इस लाइनअप में सबसे खास Xiaomi 17 Pro Max हो सकता है जो पहली बार देखने को मिलेगा। हालांकि इसकी खूबियां सामने आने के बाद ही हम डिवाइस के बारे में सही सुझाव दे पाएंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here